Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Income Tax Raid: गोरखपुर में IT की छापेमारी, फ्लोर मिल और रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों से 70 हार्ड डिस्क जब्त

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 01:26 PM (IST)

    आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर-बस्ती मंडल में एक बड़े फ्लोर मिल कारोबारी और एक रियल इस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की। फ्लोर मिल कारोबारी के आवास से 70 हार्ड डिस्क और एक दर्जन से अधिक प्रापर्टी के दस्तावेज जब्त किए गए। लखनऊ से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। कारोबारी के पार्टनर के वियतनाम भागने की सूचना है।

    Hero Image
    गोरखपुर में आयकर विभाग की छापेमारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वांचल के एक बड़े फ्लोर मिल कारोबारी के यहां 50 करोड़ से अधिक की कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी गोरखपुर-बस्ती मंडल में शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। टीम सिविल लाइंस स्थित रियल इस्टेट कारोबारी के यहां भी पूरे दिन जांच करती रही। इस दौरान टीम ने फ्लोर मिल कारोबारी के आवास से जहां 70 हार्ड डिस्क कब्जे में लिए, वहीं एक दर्जन से अधिक अलग-अलग प्रापर्टी के दस्तावेज भी जब्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर संत कबीर नगर स्थित कारोबारी के गोदाम पर भी पूरे दिन टीम छापेमारी करती रही। बताया जा रहा है कि टीम ने लखनऊ से फाेरेंसिक टीम भी बुला ली है, जो उसे हार्ड डिस्क में मौजूद ब्योरा उपलब्ध कराएंगी। साथ ही जब्त लैपटाप, कंप्यूटर में उपलब्ध डाटा के लिए पासवर्ड भी तोड़ेगी। यदि किसी कारणवश डाटा डिलीट हो गया है तो उसे दोबारा वापस लाने का भी फाेरेंसिक टीम कार्य करेगी। खबर लिखे जाने तक टीम की जांच शहर के कारोबारी से जुड़े अलग-अलग ठिकानों पर जारी थी।

    फ्लोर मिल कारोबारी के आवास पर आयकर विभाग के लगभग 25 अधिकारी-कर्मचारी भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई में जुटे हैं। सूत्रों के अनुसार कारोबारी व उनके स्वजन से आयकर टीम के अधिकारी प्रापर्टी के मिले दस्तावेज के आधार पर पूरे दिन पूछताछ करते रहे। उनके सवालों से कारोबारी परेशान रहे।

    इसे भी पढ़ें- फ्लोर मिल कारोबारी समेत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 27 ठिकानों पर आयकर का छापा

    गोरखपुर में आयकर विभाग की छापेमारी। जागरण


    इधर हरिओम नगर स्थित रियल इस्टेट कारोबारी, साहबगंज व गीडा स्थित फ्लोर मिल कारोबारी के ठिकाने, फलमंडी स्थित चार पहिया वाहन के शाेरूम समेत कई अन्य ठिकानों पर जांच करती रही।

    वाराणसी से बुलाएं गए वैल्यूअर

    छापे के दौरान फ्लोर मिल कारोबारी के यहां से जब्त नकदी व आभूषणों के मूल्यांकन के लिए टीम ने वाराणसी से वैल्यूअर बुलाया है। पहले दिन कारोबारी के आवास से टीम ने 10 लाख रुपये नकद तथा करीब 82 लाख के एक किलो सोना और दो किलो चांदी अपने कब्जे में लिया था। टीम आगे कार्रवाई के दौरान मिलने वाले नकदी व कीमती सामानों के मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए वैल्यूअर को अभी यही अपने साथ रोकने का फैसला किया है।

    इसे भी पढ़ें-नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे अधिकारी, आयकर के छापे में क्या-क्या मिला? घर से बाहर नहीं जा सका परिवार का कोई भी सदस्य

    वियतनाम फरार हुआ फ्लोर मिल कारोबारी का पार्टनर

    फ्लोर मिल कारोबारी के साथ फारेस्ट क्लब में पार्टनर व शहर के एक होटल के संचालक छापेमारी के बाद से ही फरार हैं। सूत्र बताते हैं कि वह इस समय वियतनाम में हैं। स्वजन से आयकर विभाग की टीम ने बुलाने के लिए कहा है, हालांकि वह कब तक आएंगे इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार यदि कार्रवाई चलने तक होटल संचालक नहीं आते हैं तो टीम प्रापर्टी अपने कब्जे में लेकर सील कर देगी।

    जांच टीम के लिए बाहर से हो रहा दवा-खाना का इंतजाम

    छापेमारी करने वाली आयकर टीम के लिए विभाग की ओर से स्थानीय स्तर पर दवा व भोजन आदि का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कार्रवाई होने तक टीम के अधिकारी बाहर नहीं निकलेंगे। ऐसे में उन्हें मौके पर ही दवा व भोजन के साथ ही अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं जा रहे हैं।