Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क‍िशोरी को 1.50 लाख में खरीदा, प्रेग्‍नेंट होने पर छोड़कर भागा; 5 साल बाद पुलिस की टूटी नींद तो हुई कार्रवाई

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 03:25 PM (IST)

    एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए घिनौने अपराध के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। अब पुल‍िस ने आरोप‍ित के सहयोगी पर इनाम की घोषणा कर दी है। पांच साल पुराने मामले में पुल‍िस अब सख्‍त रुख अपना रही है। पुल‍िस ने फरार आरोपित राजेंद्र पुनिया के सहयोगी सुरेश पुनिया पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। यह घटना पांच साल पुरानी है।

    Hero Image
    5 साल बाद पुलिस ने रेप के आरोपी पर इनाम घोष‍ित क‍िया।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कुशीनगर जिले में एक नाबालिग किशोरी के साथ हुए घिनौने अपराध के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। अब पुल‍िस ने आरोप‍ित के सहयोगी पर इनाम की घोषणा कर दी है। पांच साल पुराने मामले में पुल‍िस अब सख्‍त रुख अपना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल‍िस ने फरार आरोपित राजेंद्र पुनिया के सहयोगी सुरेश पुनिया पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आपको बता दें कि‍ यह घटना पांच साल पुरानी है, जिसमें आरोपित ने किशोरी को 1.50 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया था।

    रि‍क्‍शा चलाकर पर‍िवार चलाता है क‍िशोरी का प‍िता

    बताया जा रहा है क‍ि किशोरी का पिता गोरखपुर शहर में रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था। उसकी 14 वर्षीय बेटी को राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले राजेंद्र पुनिया ने 1.50 लाख रुपये में खरीद लिया था। इसके बाद उसे हरियाणा के हिसार रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया था।

    पि‍ता ने र‍िश्‍तेदार के खि‍लाफ दर्ज कराया मुकदमा

    किशोरी जब गर्भवती हो गई तो उसने किसी तरह गोरखधाम एक्सप्रेस से गोरखपुर लौटकर अपने पिता को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। 18 जून 2019 को किशोरी के पिता ने गोरखपुर के कैंट थाने में राजेंद्र पुनिया और उसके रिश्तेदार राजाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    क‍िशोरी ने बेटे काे दि‍या जन्‍म

    राजाराम पर आरोप है कि उसने किशोरी को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले जाने में मदद की थी। इस दौरान किशोरी ने एक बेटे को जन्म दिया। मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है।

    10 हजार रुपए का इनाम घोष‍ित

    पांच साल से फरार चल रहे राजेंद्र पुनिया के खिलाफ 31 दिसंबर 2024 को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जांच में यह भी पता चला कि राजेंद्र के सहयोगी सुरेश पुनिया, जो चुरू जिले के सूरतपुरा गांव का रहने वाला है, भी इस घटना में शामिल था।

    आरोप‍ितों की तलाश में पुल‍िस

    इसके बाद मुकदमे में उसका नाम भी शामिल कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोप‍ितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    यह भी पढ़ें: Bareilly News : बरेली में मानसिक कमजोर किशोरी से हैवानियत; जबरन करा दिया गर्भपात

    यह भी पढ़ें: Crime With Girl: मेरठ में किशोरी से हैवानियत, 10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज