यूपी में डिजिटल कौशल से गणित, विज्ञान विषय में दक्ष बनेंगे बच्चे
गोरखपुर के 139 सरकारी स्कूलों में आइटीसी लैब स्थापित की जाएंगी जिससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा मिलेगी। पीएमश्री योजना के तहत यह पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत कंप्यूटर इंटरनेट और वाईफाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे छात्रों को गणित विज्ञान जैसे विषयों में मदद मिलेगी और वे ऑनलाइन शैक्षिक संसाधनों तक पहुंच सकेंगे। इस वित्तीय वर्ष में अधिकांश लैब स्थापित हो जाएंगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। समग्र व पीएमश्री योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में लगातार सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। इसी के तहत जिले के 139 विद्यालयों में आइटीसी (इनफार्मेशन कम्युनिकेशन एवं टेक्नोलाजी) लैब की स्थापना होने जा रही है। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। इस वित्तीय वर्ष में अधिकांश विद्यालयों में आइसीटी लैब स्थापित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
आइसीटी लैब स्थापित हो जाने से छात्रों को डिजिटल कौशल विकसित करने और भविष्य के कार्यबल के लिए तैयार करने में सहायता मिलेगी। विद्यालयों में लैब स्थापित करने के लिए एक विशेष कमरा होता है। इसमें कंप्यूटर, इंटरनेट, वाईफाई और अन्य डिजिटल उपकरण की व्यवस्था होती है।
यह लैब छात्रों को कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना सिखाती है, जिससे उनके डिजिटल कौशल में सुधार होता है। खासकर गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में छात्रों को मदद मिलती है। साथ ही छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों जैसे ई-कंटेंट, आनलाइन लाइब्रेरी और शैक्षिक वीडियो तक पहुंचने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर सबरंग: सेवा के लिए समर्पित चिकित्सक थे डा. केएन लाहिड़ी, नाम से मिली सड़क को पहचान
छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए जिले के 139 विद्यालयों में आइटीसी लैब की स्थापना होगी। पीमएश्री विद्यालयों में इसकी कवायद शुरू होगी चुकी है। वर्ष के अंत तक अधिकांश चयनित स्कूलों में आइसीटी लैब की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। ताकि लैब का उपयोग गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भाषा, कला, संगीत सहित विभिन्न विषयों को पढ़ाने के लिए किया जा सके और छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त हो सके।
-रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।