Gorakhpur News: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को पीटा, दुष्कर्म की धमकी से मचा हड़कंप
UP News गोरखपुर में एक छात्रा से छेड़खानी के विरोध करने पर मारपीट की गई और दुष्कर्म की धमकी दी गई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना एम्स क्षेत्र की है जहां आरोपी ने छात्रा को अकेला पाकर थप्पड़ मारा और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। पढ़ाई के लिए कूड़ाघाट में किराए पर रहने वाली युवती का पीछा कर रहे शोहदे ने उसे सुनसान गली में रोक लिया, थप्पड़ मारा और दुष्कर्म करने की धमकी दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपित फरार हाे गया। पीड़िता की तहरीर पर एम्स थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती शहर के एक कालेज में पढ़ाई करती है।तहरीर में उसने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से गोपीनाथ यादव नाम का युवक कालेज से लेकर घर तक उसका पीछा कर रहा था।
शुरुआत में वह फब्तियां कसता रहा। लेकिन कुछ दिन बाद उसकी हरकतें बढ़ गईं। एक रात जब वह घर के पास सोनार गली में सामान लेने निकली तो गोपीनाथ ने रास्ते में रोक लिया और दुष्कर्म करने की धमकी देने लगा।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में किन्नर पर हमला, गुस्साए साथियों ने जमकर किया हंगामा; अफसरों को घेरा
.jpg)
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
विरोधे करने पर थप्पड़ मार दिया और कहा कि अगर किसी को बताया, तो जान से मार दूंगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपित फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें- Bird Flu से हुई थी बाघिन शक्ति की मौत, सात दिन के लिए बंद किया गोरखपुर चिड़ियाघर
पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को एम्स थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।