Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM योगी ने GST सुधारों के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा-स्वावलंबन की ओर बढ़ेगा भारत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 07:50 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री सीतारमण का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। नए कर स्लैब से आम आदमी को राहत मिलेगी जबकि किसानों युवाओं और छोटे व्यापारियों को भी लाभ होगा। इन कदमों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

    Hero Image
    लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जीएसटी सुधार के निर्णय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है।

    मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही है। स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफार्म अब धरातल पर उतरता दिख रहा है। यह केवल कर सुधार नहीं बल्कि भारत को उच्च विकास दर वाली वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सुधारों से स्वदेशी से स्वावलंबन की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। उपभोग व्यय में वृद्धि से आटोमोबाइल, टिकाऊ उपभोग वस्तुओं और निर्माण क्षेत्र में मांग बढ़ेगी तथा लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नए सुधारों के तहत अब जीएसटी में केवल दो प्रमुख स्लैब पांच व 18 प्रतिशत होंगे। अधिकांश आवश्यक वस्तुएं पांच स्लैब में रखी गई हैं, जबकि बहुत कम संख्या में आने वाली विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत तक कर लगेगा।

    खाना, दवाइयां और शिक्षा सामग्री पर कर जीरो से पांच प्रतिशत तक रखने से घरेलू खर्च में बड़ी राहत मिलेगी। मध्यम एवं निम्न आय वर्ग की क्रय शक्ति बढ़ेगी और रोजमर्रा की वस्तुओं में कर कटौती से उपभोग को प्रोत्साहन मिलेगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कर सुधार का यह नया अध्याय किसानों, महिलाओं, युवाओं, एमएसएमई सेक्टर और छोटे व्यापारियों को नई शक्ति प्रदान करेगा। तेज रिफंड और आसान रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्थाएं छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए सहारा बनेंगी। ईज आफ डूइंग बिजनेस को नई ऊंचाई मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करेगा गोरखपुर का ये युद्ध स्मारक, योजना में खर्च होंगे 45 करोड़

    केंद्र और राज्यों की सामूहिक सहमति से यह सुधार और व्यापक व स्वीकार्य बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीते वर्षों में थोक महंगाई दर दो प्रतिशत से नीचे लाने में सफलता मिली है। नए जीएसटी सुधार खपत और मांग को गति देंगे, जिससे अर्थव्यवस्था और मजबूत, स्थिर तथा समावेशी बनेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner