Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New GST Rate: पहले दिन से ही ग्राहकों को कारोबारी देंगे GST की घटी दरों का लाभ, कल से लागू हो रहा नियम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    गोरखपुर में जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारी उत्साहित हैं। वे ग्राहकों को इसका सीधा लाभ देने की तैयारी कर रहे हैं। कपड़े ज्वेलरी इलेक्ट्रिकल्स और स्टेशनरी पर घटी दरों का असर दिखेगा। सोना-चांदी खरीदना आसान होगा ड्राईफ्रूट के दाम घटेंगे और स्टेशनरी पर टैक्स खत्म होने से अभिभावकों को राहत मिलेगी। व्यापारी ग्राहकों के साथ जश्न मनाने की तैयारी में हैं।

    Hero Image
    सोमवार से लागू हो रही है जीएसटी की संशोधित दरें। -जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कमी को लागू करने की तैयारी में कारोबारी जुट गए हैं। कोई पुराने स्टाक को खत्म कर रहा है तो कोई ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्लैक्स और बैनर लगवा रहा है। जिन पर लिखा है कि सरकार द्वारा कम की गई दरों वाले सामान अब उनकी दुकानों पर सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ा, ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल्स व स्टेशनरी समेत विभिन्न सेक्टर के कारोबारियों मानना है कि जीएसटी की संशोधित दरों के सोमवार से लागू होने से जहां, ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा वही, त्योहारी मौसम में खरीदारी और बढ़ेगी।

    जीएसटी की नई दरें ग्राहकों के लिए सोना-चांदी खरीदना और आसान बनाएगी। आभूषण पर जीएसटी की घटी दरों का कोई खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन अन्य मदों में जीएसटी कम होने से लोगों के पास अधिक से अधिक पैसे की बचत होगी, जिसका निवेश वह बचत के तौर पर सोने-चांदी में करेंगे। त्योहारी सीजन में बाजार में निश्चित रूप से तेजी आएगी।

    -संजय अग्रवाल, निदेशक, परम्परा जेम्स एंड ज्वेल्स

    जीएसटी की संशोधित दरों का 22 सितंबर से ग्राहकों को हम लाभ देने को तैयार हैं। 2499 रुपये तक के रेडीमेड कपड़ों पर सरकार ने 12 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है, जिससे ग्राहकों को निश्चित रूप से सात प्रतिशत का फायदा होगा। यदि कोई दो हजार रुपये मूल्य का रेडीमेड कपड़ा लेता है उसे 140 रुपये का लाभ होगा।

    -हरि अग्रवाल, चेयरमैन, राधा माधव होलसेल फैमली मार्ट

    जीएसटी की संशोधित दरों से होने वाले फायदे को लेकर उपभोक्ताओं उत्साहित हैं। पिछले कुछ वर्षों से लोग ड्राईफ्रूट का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। अब तक इस पर 12 प्रतिशत जीएसटी थी जो घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगी। इससे ड्राइफ्रूट के भाव में 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट आएगी और बाजार में इसकी खपत बढ़ेगी। इसके अलावा दूथपेस्ट, साबुन, तेल, घी पर उपभोक्ताओं को घटी दरों का लाभ मिलेगा। साथ ही थोक और खुदरा दोनों स्तर पर खपत बढ़ेगी।

    -निकुंज टेकड़ीवाल, किराना कारोबारी

    जीएसटी नई दरें लागू होते ही ग्राहकों को कम दाम पर सामान मिलने लगेंगे। प्रेशर कूकर, बैट्री व एसी पर 28 से घटकर 18 प्रतिशत जीएसटी हो गई है। इसी तरह वाटर बोतल, कप-प्लेट, मग समेत अन्य कई तरह के बर्तन पर 12 से घटकर पांच प्रतिशत हो गई है। पुराने मूल्य पर उपलब्ध उत्पादों पर घटी हुई दरों का स्टिकर लगाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि सोमवार से जीएसटी की संशोधित दर लागू होने पर ग्राहक के पता चल सकें कि उन्हें कितना फायदा हुआ। ग्राहकों को जानकारी देने के लिए मैंने फ्लैक्स भी बनवाए हैं। जिसे 22 सितंबर से पहले दुकान के बाहर लगा देंगे और ग्राहकों को घटे हुए मूल्य पर उत्पाद उपलब्ध कराएंगे।

    -आनंद रूंगटा, इलेक्ट्रिकल्स कारोबारी

    केंद्र सरकार द्वारा स्टेशनरी पर जीएसटी खत्म करने का सीधा लाभ अभिभावकों व उनके बच्चों को मिलेगा। अभी तक फीस व अन्य खर्चों के बीच स्टेशनरी पर भी अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब अभिभावकों का बोझ कम होगा। अब तक छात्रों और अभिभावकों को स्टेशनरी जैसे नोटबुक, एक्सरसाइज बुक, नक्शे, पेंसिल और ड्राइंग के सामान पर 12 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता था, जो अब नहीं देना पड़ेगा। यह कदम शिक्षा के बढ़ते खर्च पर नियंत्रण लाने में सहायक साबित होगा।

    -सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, स्टेशनरी, कारोबारी

    संशोधित दरों में दो स्लैब होने से पारदर्शित बढ़ेगी और सीमेंट पर 28 से 18 प्रतिशत जीएसटी होने से भवन निर्माण की लागत कम होगी, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलेगी। फ्लैट सस्ती होगी तो मांग बढ़ेगी। इससे रियल स्टेट कारोबारी में बूम आने की उम्मीद है। साथ ही ऐसे लोग जिनके बजट कम है और वह अपना आशियाना बनाना चाहते हैं उन्हें आसानी होगी।

    -शांतनु सराफ, रियल स्टेट कारोबारी

    एप पर ही मिलेगा घटी दरों का लाभ

    ब्लिंकिट और जेप्टो जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म भी 22 सितंबर से घटी दरों का लाभ उपभोक्ताओं का देने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो लोग इस इस एप के जरिए सामान मंगाते हैं उन्हें जीएसटी की संशोधित दर का लाभ उस पर ही मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: गोरखपुर में जीएसटी छापे कर चोरी का पर्दाफाश, 40 लाख रुपये बरामद

    उत्साहित हैं कारोबारी, ग्राहकों के साथ जश्न मनाने की तैयारी

    जीएसटी की संशोधित दरों को लेकर कारोबारी उत्साहित हैं। त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद लगाए कारोबारियों का कहना है कि वह सोमवार को पहले दिन न सिर्फ ग्राहकों को घटी दरों का लाभ देंगे बल्कि उनके साथ केक काटकर जश्न भी मनाएंगे। क्योंकि यह सरकार द्वारा दिया गया ऐसा उपहार है जिसके लागू होने पर जश्न मनाना तो बनता ही है।

    आइटीसी में फर्जीवाड़े पर लगे अंकुश

    गैलेंट इस्पात के चेयरमैन चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) में फर्जीवाड़े की घटनाओं को लेकर करदाताओं में निराशा बढ़ी है। इसको लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके लिए तमाम सुझाव दिए गए और व्यक्तिगत स्तर पर भी सरकार से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

    सरकार यदि इस पर प्रभावी कदम उठाती है तो ईमानदार करदाताओं का मनोबल बढ़ेगा। जीएसटी की संशोधित दरों के 22 सितंबर से लागू होने से सामान्य उपभोक्ताओं को खर्च कम करने में मदद मिलेगी।