Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गोरखपुर में जीएसटी छापे कर चोरी का पर्दाफाश, 40 लाख रुपये बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 05:21 PM (IST)

    राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में कर चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। सिद्धार्थनगर में एक फर्म से 40 लाख रुपये जमा कराए गए जबकि गोरखपुर के इस्माइलपुर में एक खाद्य तेल व्यापारी के फर्म पर जांच की गई और दस्तावेज जब्त किए गए। बांसी में सीमेंट और सरिया कारोबारी से भी कर चोरी के मामले में 40 लाख रुपये जमा कराए गए।

    Hero Image
    कर चोरी में राज्य कर विभाग ने मारा छापा, 40 लाख कराए जमा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की एसआइबी टीम (विशेष अनुसंधान शाखा) ने कर चोरी की सूचना पर गोरखपुर व सिद्धार्थनगर में अलग-अलग फर्मों की जांच की। सिद्धार्थनगर में जांच के दौरान काफी कर चोरी पकड़ी गई, जिसके आधार पर फर्म के प्रोपराइटर से 40 लाख रुपये जमा कराया गया। वहीं, गोरखपुर के इस्माइलपुर इलाके में देर रात तक जांच की कार्रवाई जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्म के सभी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। मूल्यांकन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 एसआइबी संजय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को राज्य कर विभाग की टीम ने गोरखपुर के इस्माइलपुर में खाद्य तेल का व्यापार करने वाले एक दुकानदार के फर्म पर छापा मारा।

    फर्म प्रोपराइटर के द्वारा पहले प्लास्टिक के ग्लास आदि का व्यापार किया जाता था। इसके बाद प्रोपराइटर द्वारा खाद्य तेल का व्यापार किया जाने लगा। जांच में फर्म द्वारा ईवे बिल के अलावा बिना जीएसटी नंबर के इनवायस का इस्तेमाल करना पाया गया।

    इस आधार पर टीम ने कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर एसआइबी उदित नारायण सिंह, डिप्टी कमिश्नर एसआइबी ममता राठौर, असिस्टेंट कमिश्नर राघवेंद्र राय और पुष्पराज चतुर्वेदी शामिल रहे।

    एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को मूल्यांकन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर आशुतोष पाठक, असिस्टेंट कमिश्नर अमिल शास्त्री और राज्य कर अधिकारी रीना के नेतृत्व में राज्य कर विभाग की एसआइबी टीम ने सिद्धार्थनगर के बांसी में सीमेंट और सरिया का कारोबार करने वाली फर्म की जांच की।

    एडिशनल कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान इस दौरान काफी कर चोरी पकड़ी गई। इसके बाद फर्म से 40 लाख रुपये जमा कराया गया।