Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आज सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे गोरखपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:44 AM (IST)

    गोरखपुर के खानिमपुर में टोरेंट कंपनी के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में प्राकृतिक गैस से दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जाएगा जिसका उपयोग वाहनों और रसोई गैस ईंधन की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट है और इससे हर वर्ष पांच सौ टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा।

    Hero Image
    टोरेंट के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। टोरेंट कंपनी के खानिमपुर स्थित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का रविवार शाम चार बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। यहां प्राकृतिक गैस से दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जाएगा। इसका इस्तेमाल वाहन, रसोई गैस ईंधन की गुणवत्ता बढ़ाने में किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोरेंट ग्रुप के अधिशासी निदेशक डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि गोरखपुर के खानिमपुर में स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट समूह का एक पायलट प्रोजेक्ट है। यह उत्तर प्रदेश का पहला प्रोजेक्ट है।

    इस प्रोजेक्ट के तहत सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में प्राकृतिक गैस के साथ दो प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन का मिश्रण किया जाएगा। यह ग्रीन हाइड्रोजन गेल की पाइपलाइन में भी मिलाया जाएगा। इससे हर वर्ष पांच सौ टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सकेगा। इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

    प्राकृतिक गैस

    प्राकृतिक गैस का दो प्रतिशत हाइड्रोजन बनाएंगे। उसको नेचुरल गैस में मिलाकर घर और वाहनों में डालेंगे।

    प्लांट

    खानिमपुर में मदर स्टेशन गेल से गैस की आपूर्ति में मिक्स हो जाएगा

    पाइप लाइन

    नेचुरल गैस की डिपेंडेंसी कम होगी, ईंधन की गुणवत्ता अच्छी हो जाती है हर जगह उपलब्धता होगी।

    पायलट प्रोजेक्ट

    यूपी का पहला है

    रीजेंसी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रीजेंसी हेल्थ (हास्पिटल) की गोरखपुर में स्थापित नई यूनिट का लोकार्पण करेंगे। सीएम इस हास्पिटल के पेशेंट एप रीजेंसी माई केयर को भी लांच करेंगे। रीजेंसी हेल्थ समूह ने गोरखपुर में अपनी नई हास्पिटल यूनिट मेडिकल कालेज रोड पर गुलरिहा थाने के सामने स्थापित की है।

    यह भी पढ़ें- जन्मे कन्हाई, पालने में झुलाकर योगी ने जन्माष्टमी मनाई; देखें तस्वीरें

    अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डा. अतुल कपूर के मुताबिक गोरखपुर में बना रीजेंसी हास्पिटल 150 बेड की क्षमता का है। इसे 250 बेड तक विस्तारित करने की योजना है। तीन सौ करोड़ रुपये की निवेश वाली इस चिकित्सकीय सेवा परियोजना से एक हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।