Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर चिड़ियाघर में नए साल पर उमड़ी रिकॉर्ड भीड़, 18,800 दर्शकों ने किया दीदार

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 07:11 AM (IST)

    नूतन वर्ष के उल्लास में गोरखपुर चिड़ियाघर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। कुल 18,800 सैलानियों ने चिड़ियाघर का दीदार किया, जिनमें 1,500 ऑनलाइन टिकट वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नव वर्ष के अवसर पर चिड़ियाघर में लगी भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नूतन वर्ष का उल्लास चिड़ियाघर में भी खूब नजर आया। आलम यह रहा कि चिड़ियाघर में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। सुबह 10 से 12 बजे के बीच करीब पांच हजार लोग चिड़ियाघर पहुंचे, लेकिन दोपहर बाद भीड़ अचानक बढ़ गई। टिकट काउंटर बंद होने तक कुल 18 हजार 800 दर्शकों ने चिड़ियाघर में प्रवेश किया। इनमें करीब 1500 दर्शक आनलाइन टिकट लेकर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की संख्या भी उल्लेखनीय रही। लगभग 3500 बच्चे ऐसे थे, जिनका टिकट नहीं लिया गया। भारी भीड़ के कारण चिड़ियाघर शाम 5:50 बजे बंद किया गया। भीड़ को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने पहले से ही व्यापक तैयारियां कर रखी थीं।

    टिकट काउंटरों की संख्या चार से बढ़ाकर सात कर दी गई थी। लोगों से आनलाइन टिकट लेकर आने की अपील की गई थी। वन्यजीवों की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए वन विभाग के रेंजर, वन दारोगा सहित बड़ी संख्या में कर्मियों की तैनाती की गई थी, ताकि कोई दर्शक जानवरों को परेशान न करे या बाड़ों के भीतर न जा सके।

    ये व्यवस्थाएं काफी हद तक कारगर रहीं और दर्शकों ने सुगमता से वन्यजीवों का दीदार किया। वहीं बाहर यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए रामगढ़ताल थाने से 40 पुलिसकर्मी लगाए गए थे।

    सुबह ठंड और सरकारी कार्यालय खुलने के कारण संख्या कम रही, लेकिन दोपहर बाद तीन गुणा से अधिक लोग पहुंचे। शेर, बाघ, तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, गेंडा समेत अन्य वन्यजीव दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने।