‘महारानी बनाकर रखूंगा’ कहकर दिल जीता, झूठे प्यार में टूटे सपने; अब गर्भ में पल रहा धोखे का बोझ
गोरखपुर में एक महिला को इंस्टाग्राम पर मिले शमशाद आलम नामक व्यक्ति ने धोखा दिया। राकेश निषाद बनकर उसने महिला से शादी का वादा किया और उससे घोड़ा और भैंस बेचकर पैसे लिए। बाद में उसने अपनी असली पहचान बताई और उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला अब न्याय की गुहार लगा रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पीड़ित महिला ने अपने जीवन में नया सहारा ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जिसे उसने जीवनसाथी समझा वही उसका सबसे बड़ा धोखेबाज़ निकला। इंस्टाग्राम पर ‘राकेश निषाद’ बनकर सामने आया युवक दरअसल बिहार का शमशाद आलम था।
शादी का सपना दिखाकर उसने महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण किया।पहले घोड़ा बिकवाया, फिर भैस।एक वर्ष के रिश्ते में महिला ने लाखों रुपये खर्च कर दिए, ताकि शादी का बंधन मजबूत हो सके। लेकिन यह रिश्ता छल और फरेब की नींव पर बना था।
तहरीर में महिला ने लिखा है कि शुरुआत में शमशाद ने बार-बार फोन कर उसे परेशान किया। जब उसने बात करना शुरू किया, तो विश्वास जीतने के लिए कहने लगा कि तुम्हें महारानी की तरह रखूंगा। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उसने भरोसा किया कि कोई उसका सहारा बनेगा।
विश्वास इतना गहरा हुआ कि महिला उसके बुलावे पर मिलने लगी।शमशाद उर्फ राकेश ने धीरे-धीरे आर्थिक शोषण भी शुरू किया। पहले शादी का दबाव डालने पर कहा कि मुझे 50 हजार रुपये चाहिए। महिला ने अपना घोड़ा बेचकर रुपये दिए। इसके बाद मंदिर में शादी हुई। लेकिन यहीं से ठगी का सिलसिला और तेज हो गया।
आरोपित अक्सर पैसों की जरूरत का बहाना बनाता और 5-10 हजार रुपये ले लेता। कुछ दिन बाद बोला कि सऊदी जाकर कमाई करूंगा और लौटकर तुम्हें व बच्चों को अपने घर ले जाऊंगा। इस बार उसने 70 हजार रुपये मांगे। महिला ने अपने घर की भैंस बेच दी और रकम उसे थमा दी।तीन माह बाद आरोपित लौटा तो उसका व्यवहार बदल चुका था।
घर ले चलने का दबाव बनाने पर मारपीट करने लगा।आखिरकार एक दिन उसने अपना असली नाम और पहचान बताया और कहा कि मैं राकेश नहीं, शमशाद आलम हूं। शादीशुदा हूं और मेरे चार बच्चे हैं।महिला को मानो बिजली का झटका लगा। लेकिन इसके बाद भी वह साथ रहने को तैयार हो गई।
यह भी पढ़ें- शमशाद ने राकेश बनकर की शादी, गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता
विरोध करने पर मुकदमे दर्ज कराने की बात कही जाते शमशाद उसे घर ले गया।लेकिन वहां उसकी दुनिया और ज्यादा उजड़ गई। घर पहुंचते ही पत्नी, बच्चे और माता-पिता ने विरोध किया। महिला ने हाथ जोड़कर कहा कि वह गर्भवती है, लेकिन परिवार के लोगों ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।
आज पीड़ित महिला अकेली है, लेकिन न्याय की आस में खड़ी है।उसका कहना है कि शमशाद ने मेरे भरोसे को जहां तोड़ा है वहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को धोखा दिया। मैं चाहती हूं कि उसे सजा मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।