Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में भिड़े दो गुट, मची अफरा-तफरी, मारपीट-फायरिंग में बाराती को गोली लगी

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 07:50 AM (IST)

    गोरखपुर में एक शादी समारोह में दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग हो गई, जिसमें एक बाराती विक्की शर्मा घायल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शादी समारोह में पहुंचे युवकों के दो गुट में सोमवार की रात मारपीट हो गई। मामला बढ़ने पर एक गुट ने फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली बारात आए सिंघड़िया निवासी विक्की शर्मा (पुत्र अरविंद शर्मा) के कमर में जा लगी, जबकि उसका विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। हादसे के बाद बारात में भगदड़ मच गई। घायल का एम्स में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना में शािल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली है। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़ाघाट,यादव टोला में रहने वाले मक्कू यादव उर्फ अमन और राज यादव सोमवार की रात सिंघड़िया स्थित मैरिज हाल में लड़की पक्ष की ओर से शादी में आए थे। बारात सिंघड़िया से आई थी, जिसमें लड़के पक्ष से संदीप चौहान व अंकित पांडेय पहुंचे थे। रात करीब 12:30 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।

    इसी दौरान मक्कू उर्फ अमन ने पिस्टल निकाली और फायर कर दिया। गोली पास में खड़े विक्की शर्मा को कमर के नीचे जा लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त आठ युवक मौजूद थे, जो चार बाइक से आए थे। पुलिस का कहना है कि कूड़ाघाट और सिंघड़िया पक्ष के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना तनाव है, जिसकाे लेकर शादी समारोह में विवाद हो गया।

    यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, AI से आपत्तिजनक फोटो बना 2.80 लाख ठगे

    घटना की जानकारी मिलते ही कैंट व एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची।घटना में शामिल मक्कू यादव उर्फ अमन व राज यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। पूछताछ में मक्कू ने बताया कि बरामद पिस्टल उसके एक अन्य साथी की है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

    घायल विक्की के भाई आकाश की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की कोशिश, मारपीट, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फायरिंग के बाद बारात में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने देर रात तक सुरक्षा बढ़ाकर शादी संपन्न कराई। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।