Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Weather Update: बादलों ने जमाया डेरा, रुक-रुक कर बारिश ने गर्मी को घेरा

    गोरखपुर में मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक हल्की वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे जिससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। आर्द्रता का प्रतिशत बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। गोरखपुर में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 23 Aug 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    अगले तीन-चार दिन तक चलता रहेगा हल्की वर्षा का क्रम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वानुमान के मुताबिक आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया है। रुक-रुक कर वर्षा का क्रम भी शुरू हो गया है। इसके चलते तापमान फिर गिरने लगा है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियां तैयार हो गई हैं। इसके चलते अगले तीन-चार दिन तक रुक-रुक कर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। आर्द्रता का प्रतिशत बढ़ेगा तो तापमान भी चढ़ने नहीं पाएगा।

    शुक्रवार को गोरखपुर में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय में वर्षा हुई। बादलों के जमे रहने के चलते खुलकर धूप नहीं निकलने पाई। वर्षा से आर्द्रता बढ़ गई, इसलिए लोगों को रिकॉर्ड तापमान से कम की गर्मी लगी। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आर्द्रता 95 से 78 प्रतिशत के बीच रही।

    यह भी पढ़ें- अब सामान्य मरीजों का भी हो सकेगा रेलवे के अस्पतालों में इलाज, आयुष्मान भारत योजना में बड़ा बदलाव

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन तक यही माहौल बना रहेगा, इसलिए अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं बढ़ने पाएगा। आर्द्रता 90 से 100 प्रतिशत के बीच रिकार्ड होने का पूर्वानुमान है।