Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU News: गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पाट काउंसिलिंग शुरू, अनारक्षित संवर्ग की सीटें भरीं

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में रिक्त सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन 70 सीटों पर प्रवेश हुए जिनमें अनारक्षित वर्ग की सीटें भर गईं। आरक्षित वर्ग की सीटें ज्यादातर खाली रहीं। प्राणी विज्ञान रसायन विज्ञान वाणिज्य और बायोटेक्नोलॉजी में सभी सीटें भर गईं। सोमवार को इतिहास समाजशास्त्र और बीबीए के लिए स्पॉट काउंसलिंग होगी।

    Hero Image
    - पहले दिन हुआ 70 सीटों पर प्रवेश, 10 विभागों में हुई स्पाट काउंसिलिंग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों को भरने के लिए स्पाट काउंसिलिंग की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हुई।

    पहले दिन 70 सीटों पर प्रवेश हुआ। जिन 10 विभागों में स्पाट काउंसिलिंग हुई, उसमें अनारक्षित संवर्ग की सीटें भर गईं। रिक्त रह गई 100 से अधिक सीटों में करीब 90 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन सभी दस विषयों के लिए प्रवेश के इच्छुक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विभागों में उपस्थित हुए। निर्धारित समय तक आने वाले अभ्यर्थियों में से रैंकिंग के आधार पर मेरिट से रिक्त सीटों पर आवंटन घोषित किया गया और उसके बाद प्रवेश प्रदान किया गया।

    आरक्षित संवर्ग के अधिकांश अभ्यर्थियों के पूर्व में आनलाइन काउंसिलिंग में सीट आवंटित हो जाने के कारण इस संवर्ग की ज्यादातर सीटें खाली रह गई। अंग्रेजी में अनुसूचित जाति, जनजाति और ईडब्ल्यूएस कोटे की 35 सीटें खाली रह गईं। इसी तरह बीकाम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस में इन संवर्गों की 38 सीटें खाली रह गईं। एमए गृहविज्ञान में 18 सीटें रिक्त रहीं।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में 39 करोड़ से बनेगा 1500 सीटों वाला अत्याधुनिक प्रेक्षागृह, CM योगी ने मांगा था प्रस्‍ताव

    परास्नातक प्राणि विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य और बायोटेक्नोलाजी में सभी रिक्त सीटों पर शनिवार को प्रवेश संपन्न हो गया। बीएससी कृषि में परिसर और संबद्ध कालेजों के लिए संयुक्त स्पाट काउंसिलिंग में भी प्रवेश कार्य हुआ। सोमवार को एमए इतिहास, एमए समाजशास्त्र और बीबीए की रिक्त सीटों के लिए स्पाट काउंसिलिंग होगी।