Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर विश्‍वविद्यालय ने जारी की प्रवेश परीक्षा की समय-सारिणी, 27 से होगी शुरुआत, प्रवेश पत्र के लिए करना होगा यह काम

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 07:42 AM (IST)

    Gorakhpur University entrance examination दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) प्रवेश लेने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए नई अपडेट सामने आई है। यहां स्नातक-परास्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। 27 जून परीक्षाओं की शुरुआत हाेगी और आठ जुलाई तक समापन होगा। शोध पात्रता परीक्षा के लिए तिथि अगले सप्ताह जारी होगी।

    Hero Image
    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में प्रवेश शुरू होने वाला है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में स्नातक-परास्नातक में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। 27 जून परीक्षाओं की शुरुआत हाेगी और आठ जुलाई तक समापन होगा। 22 जून की शाम छह बजे से अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। शोध पात्रता परीक्षा के लिए तिथि अगले सप्ताह जारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित होगी। सभी प्रवेश परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में ही संपन्न होंगी।

    इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में चल रही भाजपा की बैठक में अचानक चलने लगे लात-घूसे, देखें VIDEO

    इसके लिए मुख्य परिसर में नौ और महाराणा प्रताप परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल dduguadmission.in पर जाकर 22 जून की शाम छह बजे से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    कुलपति प्रो. पूनम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाओं के व्यवस्थित एवं शुचितापूर्ण आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को यहां अध्ययन के लिए आमंत्रित करना हमारा अभीष्ट है।

    तिथिवार समय सारिणी

    27 जून : पहली पाली- बीकाम आनर्स और दूसरी पाली- एमकाम

    28 जून : पहली पाली- बीसीए और दूसरी पाली- एमए मनोविज्ञान, विजुअल आर्ट्स, इतिहास और एमएससी भौतिकी व वनस्पति विज्ञान

    29 जून : पहली पाली- बीएससी आनर्स बायो ग्रुप, बीएससी गृह विज्ञान और दूसरी पाली- एमएससी कृषि

    30 जून : पहली पाली- बीए आनर्स और दूसरी पाली- एलएलबी

    01 जुलाई : पहली पाली- एमए प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, एमए-एमएमसी गणित व एमएससी गृह विज्ञान और दूसरी पाली- बीबीए व एमबीए

    02 जुलाई : पहली पाली- बीएससी आनर्स मैथ ग्रुप व बीएससी गृह विज्ञान आनर्स मैथ ग्रुप और दूसरी पाली- एमए राजनीति विज्ञान, बीएजेएमसी, एमएससी इलेक्ट्रानिक्स, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग

    03 जुलाई : पहली पाली- बीए-एलएलबी आनर्स और दूसरी पाली- बीएससी एमएलटी, बीपीटी, एमएससी माइक्रो बायोलाजी

    04 जुलाई : पहली पाली- एमएससी जुलोजी व एक्वाकल्चर और दूसरी पाली- एमए समाजशास्त्र

    05 जुलाई : पहली पाली- बीटेक व एमए भूगोल और दूसरी पाली- बीएचएमसीटी, एमए हिंदी, एमएससी रसायन विज्ञान व एमएससी औद्योगिक रसायन विज्ञान

    इसे भी पढ़ें-पश्चिमी यूपी में गर्मी का कहर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल से बारिश, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    06 जुलाई : पहली पाली- एलएलएम और दूसरी पाली- एमए अंग्रेजी

    07 जुलाई : पहली पाली- बीएससी आनर्स कृषि और दूसरी पाली- एमएससी बायोटेक्नालाजी, बायोटेक्नालाजी व बायो इन्फार्मेटिक्स, बीकाम आनर्स बैंकिंग और बीमा

    08 जुलाई : पहली पाली- एमएड पेपर-1 और दूसरी पाली- एमएड पेपर-2

    comedy show banner
    comedy show banner