Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU Entrance Exam: आज से शुरू होंंगी गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं, तैयारियां पूरी

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:28 AM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कल से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है और छात्रों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं। प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई तक चलेगी। छात्रों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

    Hero Image
    शुचितापूर्ण परीक्षा के आयोजन की विश्वविद्यालय ने पूरी की तैयारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। परीक्षा का यह सिलसिला 20 जुलाई तक जारी रहेगा। परीक्षा के शुचितापूर्ण आयोजन की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को पूरी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार विश्वविद्यालय की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है। अभ्यर्थियोंं की सामान की सुरक्षा के लिए प्रापर्टी काउंटर, केंद्र व कक्ष तक पहुंचने के लिए हेल्प डेस्क, कैंपस रोड मैप, एंबुलेंस आदि का इंतजाम किया गया है। अभ्यर्थियों सुविधा व स्वास्थ्य पर नजर रखने का निर्देश शिक्षकों और कर्मचारियों को दिया गया है।

    प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले दिन तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी। पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे तक बीएजेएमसी आनर्स और एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी।

    दूसरी पाली में तीन से पांच बजे तक डीफार्म में प्रवेश के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इन तीनों विषयों की 331 सीटों के सापेक्ष कुल 691 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रो. सिन्हा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

    अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और एनसीसी के कैडेटों को लगाया गया है। परिसर में रोड मैप लगाया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को अपने केंद्र व कक्ष तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

    आकस्मिक स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण के लिए विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे। आकस्मिक परिस्थिति के लिए परिसर में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

    अभ्यर्थी तनावमुक्त माहौल में प्रवेश परीक्षा दे सकें और अपनी मेधा का पूरी तरह प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए इस बार परीक्षा में हमारा ध्यान उनके लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधा पर भी है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वह सुविधाओं का लाभ उठाएं और परीक्षा के शुचितापूर्ण आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

    -प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय