गोरखपुर विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगी दूसरे चरण की स्पॉट काउंसिलिंग, बची सीटों पर होगा प्रवेश
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीटों को भरने के लिए दूसरे चरण की स्पॉट काउंसलिंग शुरू हो रही है। आरक्षित वर्ग की सीटें अनारक्षित होने के बाद सभी वर्गों के लिए खुल गई हैं लेकिन प्राथमिकता आरक्षित वर्ग को मिलेगी। प्रवेश 20 सितंबर तक पूरा करने की योजना है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्नातक व परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों को भरने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय बुधवार से दूसरे चरण की स्पाट काउंसिलिंग का आयोजन करने जा रहा है। इस काउंसिलिंग में 14 सितंबर तक विभागों द्वारा निर्धारित तिथियों पर उपस्थिति अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा।
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष जिन 40 पाठ्यक्रमों के 7890 सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी, उनमें अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अनारक्षित वर्ग की केवल 18 सीटें खाली हैं। ईडब्लूएस संवर्ग की 117, ओबीसी संवर्ग की 87, एससी संवर्ग की 185 और एसटी संवर्ग की 22 सीटें पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियाें ने प्रवेश नहीं लिया है।
इन सभी आरक्षित सीटों को नियम के अनुसार तीन काउंसिलिंग के बाद अनारक्षित कर दिया गया है। ऐसे में अब इन सीटों पर सभी वर्गों के लिए प्रवेश का विकल्प खुल गया है। बावजूद इसके आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान उन 27 पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसमें सीट से कम आवेदन आए थे और उनके लिए प्रवेश परीक्षा न कराने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया था। सीट से कम आवेदन वाले अधिकतम पाठ्यक्रम परास्नातक के हैं।
यह भी पढ़ें- 'राष्ट्र के लिए कलम और तलवार दोनों जरूरी', CM Yogi ने कायस्थ समाज की सराहना करते हुए कही ये बात
प्रो. सिन्हा ने कहा है कि इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक प्रवेश को लेकर प्रक्रिया आगे बढ़ानी होगी। प्रवेश शुल्क जमा होने के बाद प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।
विश्वविद्यालय में 19 स्नातक व 49 परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। विश्वविद्यालय की योजना हर हाल में 20 सितंबर तक प्रवेश कार्य सम्पन्न कर लेने की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।