'राष्ट्र के लिए कलम और तलवार दोनों जरूरी', CM Yogi ने कायस्थ समाज की सराहना करते हुए कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र और समाज की सुव्यवस्था के लिए कलम और तलवार दोनों जरूरी हैं। उन्होंने कायस्थ समाज के योगदान की सराहना की और कहा कि इस समाज ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस और मुंशी प्रेमचंद जैसे महापुरुषों का स्मरण किया। बक्शीपुर चौराहे का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर रखने की घोषणा की गई।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्र व समाज की व्यवस्था के लिए कलम और तलवार दोनों को उपयोगी बताया है। सुचारु व्यवस्था के लिए दोनों के समन्वय पर बल दिया है। इस समन्वय में कायस्थ समाज के महापुरुषों की भूमिका की सराहना की है।
कायस्थ समाज ने कलम ही नहीं तलवार की भी पूजा की है, चित्रगुप्त मंदिर सभा के मंच से उन्होंने इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री मंगलवार को गोरखपुर क्लब में चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समाज के विकास में कायस्थ समाज की भूमिका की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म, अर्थ, प्रशासन, व्यवसाय, विधि, कला, चिकित्सा, शिक्षा आदि हर क्षेत्र में इस समाज का विशिष्ट योगदान रहा है।
गुलामी के कालखंड में देश जब भारतीयता की विस्मृति के दौर से गुजर रहा था तब शिकागो में गर्व से कहो हम हिन्दू हैं का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद कायस्थ कुल परंपरा से ही थे। स्वाधीनता के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद, दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, आपातकाल की त्रासदी में लोकतंत्र को बचाने वाले जयप्रकाश नारायण जैसे महापुरुष कायस्थ समाज की शान थे।
अयोध्या में राम मंदिर बनने की बात जब दुरूह लग रही थी, तभी कायस्थ समाज के महर्षि महेश योगी ने हालैंड में भगवान राम के नाम का सिक्का जारी कर दिया था। हिंदी साहित्य में उपन्यास की विशिष्ट शैली देने वाले मुंशी प्रेमचंद तो साहित्य के इतिहास पुरुष बन गए।
अमिताभ बच्चन को प्रयाग से जोड़ा
कायस्थ समाज के महापुरुषों की चर्चा में मुख्यमंत्री ने अमिताभ बच्चन का भी जिक्र किया। प्रयागराज को लेकर उनके संस्मरणों को याद किया। कहा कि कला के क्षेत्र में अमिताभ बच्चन का कोई मुकाबला नहीं। उनमें काफी सहजता है।
आज भी लोग उन्हें छोरा गंगा किनारे वाला कहकर याद करते हैं। वह खुद भी कहते हैं कि वह प्रयागराज को कभी नहीं भूल सकते। उनके मन में अपनी धरती के प्रति अत्यंत आत्मीयता का भाव है।
जाति नहीं देश के लिए थी डा. राजेंद्र प्रसाद की साधना
मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद देश के ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं, जो माघ मेले के दौरान एक माह प्रयागराज में प्रवास कर सनातन संस्कृति को मजबूती देने का कार्य करते थे। उनकी साधना जाति नहीं बल्कि देश के लिए थी।
उनके योगदान के सम्मान में प्रदेश सरकार प्रयागराज में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बना रही है। उन्होंने कहा कि देश की पुरातन संस्थाओं में कायस्थ पाठशाला प्रयागराज का नाम आता है। कायस्थ समाज के लोगों द्वारा स्थापित महात्मा गांधी कॉलेज सहित अनेक संस्थाओं का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र किया।
नई पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से परिचित कराएं
योगी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके महापुरुषों से बनती है। समाज की संस्थाओं को चाहिए कि वह वर्तमान और भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए महापुरुषों के जीवन से उन्हें परिचित कराएं।
श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा जैसी संस्थाएं समाज के अच्छे कार्यों को हाइलाइट करने तथा बुराई को दूर करने के लिए प्रयास करें। कार्यक्रम में मंच पर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्रीचित्रगुप्त जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
भगवान श्रीचित्रगुप्त के नाम पर होगा बक्शीपुर चौराहा
श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में सभा के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनंदन श्रीवास्तव ने बक्शीपुर चौराहे का नाम भगवान चित्रगुप्त के नाम पर रखने की मांग उठाई। मुख्यमंत्री ने मांग पर तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी।
महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दे दिया। योगी ने कहा कि बक्शीपुर बाजार की पहचान ही कलम और किताब से है। ऐसे में यहां के चौराहे का नाम भगवान श्रीचित्रगुप्त को समर्पित होना सराहनीय पहल होगी।
सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर है यूपी : डा. अरुण सक्सेना
कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं बल्कि उत्तम प्रदेश है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर बढ़ चला है।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था मजबूत कर उत्तर प्रदेश को निवेश का सर्वोत्तम गंतव्य बना दिया है। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन रहा है। उन्होंने कायस्थ समाज के सभी लोगों से वोटर बनने और प्रदेश-देश की बेहतरी के लिए वोट डालने की अपील की।
महापौर ने दिलाई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ
महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा गोरखपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश चंद्र श्रीवास्तव, मंत्री अंबरीश कुमार श्रीवास्तव सहित कार्यकारिणी के 13 पदाधिकारियों, सौ से अधिक कार्यकारिणी सदस्यों, सोलह समितियों के संयोजकों व सह संयोजकों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया। मुख्यमंत्री का स्वागत वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनंदन श्रीवास्तव, वरिष्ठ फिजिशियन डा. राजेश कुमार, विधायक विपिन सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी, श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के पूर्व अध्यक्ष आलोक रंजन वर्मा, पूर्व मंत्री शुभेंदु सिंह श्रीवास्तव आदि ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।