Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDU Admissions: बीबीए, एमबीए, बीबीए-एलएलबी, बीसीए की सभी सीटें भरीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:40 AM (IST)

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। स्पॉट काउंसलिंग के बाद भी उद्योग की मांग के अनुसार शुरू किए गए कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रह गई हैं। बीए-एलएलबी बीबीए और एमबीए जैसे पाठ्यक्रमों की सीटें भर गई हैं जबकि एमटेक और एमएससी एआइ जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश कम हुए हैं। बीकॉम (बैंकिंग एंड एश्योरेंस) की खाली सीटें बीकॉम के छात्रों से भरी जाएंगी।

    Hero Image
    स्पॉट काउंसिलिंग के बाद दर्जन भर पाठ्यक्रमों की खाली रह गईं सीटें

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लगभग सम्पन्न हो चुकी है। पाठ्यक्रमोंं मेंं सीटों के भरने की स्थिति सामने आ चुकी है। उद्योग जगत व बाजार की मांग के देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुरू किए गए कई पाठ्यक्रमों को दो बार की स्पाट काउंसिलिंग के बाद भी सीट के सापेक्ष कम अभ्यर्थी मिले हैं। कई पाठ्यक्रमों में तो प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। पहले से लोकप्रिय स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम को ही अभ्यर्थियों ने स्वीकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए-एलएलबी की सभी सीटें भर गई हैं। बीबीए और एमबीए पाठ्यक्रमों को सीट के सापेक्ष सभी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए मिल गए हैं। बीसीए, एमससी बायोइन्फार्मेटिक, एमएससी माइक्रोबायोलाजी और एमसीए (एमएलडीएस) पाठ्यक्रम भी अभ्यर्थियोंं को भाए हैं। इनके लिए निर्धारित सभी सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया।

    सात ऐसे स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रमों की स्थिति ज्यादा खराब है, जिनके लिए आवेदन ही सीट से कम आए थे और विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना प्रवेश परीक्षा लिए ही प्रवेश का निर्णय लिया था। प्रवेश के लिए खुले आमंत्रण के बाद भी एमटेक में मात्र आठ प्रवेश हो सके हैं।

    वर्तमान सत्र से शुरू हुए एमएससी एआइ पाठ्यक्रम में 33 सीटों के सापेक्ष केवल पांच अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट की दो तिहारी सीटें खाली रह गई हैं। पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस व काउंसिलिंग के लिए 30 सीटों के सापेक्ष केवल तीन सीटों पर ही प्रवेश हो सका है।

    बीटेक में जारी है प्रवेश प्रक्रिया

    एकेटीयू लखनऊ की बीटेक प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न न होने के चलते गोरखपुर विश्वविद्यालय ने भी अपनी बीटेक प्रवेश प्रक्रिया जारी रखी है। वर्तमान में बीटेक की सीटों पर प्रवेश की स्थित का आकलन करें तो निर्धारित 301 में से 252 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- B.Ed Admissions: यूपी में बीएड पाठ्यक्रम पर संकट, 84 प्रतिशत सीटें खाली

    उधर बीफार्म और डीफार्म में सभी सीटें तो नहीं भरी हैं लेकिन स्थित बेहतर है। बीफार्म की 110 में से 107 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित हो चुका है। डीफार्म की लिए निर्धारित 66 सीटों के सापेक्ष 63 सीट पर प्रवेश हो चुका है।

    बीकाम के अभ्यर्थी से भरी जाएंगी बीकाम (बैंकिंग एंड एश्योरेंस) की सीटें

    बीकाम (बैंकिंग एंड एश्योरेंस) की विश्वविद्यालय में कुल 225 सीटें हैं, जिनमें से 194 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। 31 खाली सीट को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीकाम के अभ्यर्थियों से भरने का निर्णय लिया है। इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द अभ्यर्थियों से इसे लेकर आवेदन आमंत्रित किया जाएगा।