Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: गोरखपुर में बनेंगे चार नए कल्याण मंडपम, हर दिशा से सुनाई देगी शहनाई की धुन

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:43 PM (IST)

    गोरखपुर में बनने जा रहे चार नए कल्याण मंडपम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित होंगे। इन मंडपमों में शादियों के लिए सभी सुविधाएं मौजूद होंगी और किराया भी काफी कम होगा। नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर के चारों दिशाओं में इन मंडपमों का निर्माण करा रहा है। एचएस कंस्ट्रक्शन को हर हाल में तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    गोरखपुर के मानबेला में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गरीबों, जरूरतमंदों परिवारों को अपने बेटे-बेटियाें की शादी के लिए पास में ही मैरेज हाल जैसी सुविधा मिले, इसलिए नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर के चारों दिशाओं में कल्याण मंडपम बनाने की तैयारी में जुटा है। नगर निगम की ओर से खोराबार में प्रस्तावित कल्याण मंडपम का काम पूरा हो गया है जबकि सूरजकुंडधाम नगर में जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बिछिया और मानबेला में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मण्डपम) का काम सितंबर तक पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने निर्माण कर रही निजी फर्म मेसर्स अनिल शाही और एचएस कंस्ट्रक्शन को हर हाल में तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

    मानबेला में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 10 जून 2024 से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से निर्माण के लिए 1.90 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसके सापेक्ष 1.14 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। कन्वेंशन सेंटर के भूतल पर 200 व्यक्तियों की क्षमता का बड़ा हाल, डबल हाइट लाबी, किचन, स्टोर एवं टायलेट का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम तल पर 100 व्यक्तियों की क्षमता का हाल बनाया जाएगा। यहां अब तक 45 फीसदी निर्माण कार्य किया जा चुका है। पहले तल पर स्लैब बनाने का काम चल रहा है।

    इसे भी पढ़ें- गंगा की लहरों पर 'सी प्लेन' उड़ान को अब तक नहीं मिला पंख, अधिकारियों ने साधा मौन

    इसी तरह बिछिया में भी मुख्यमंत्री की विधायक निधि से कन्वेंशन सेंटर का काम जारी है। यहां 2.02 करोड़ रुपये की लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। मौके पर भूतल पर छत डालने की तैयारी चल रही है। अभी तक 25 प्रतिशत काम हुआ है। यहां भी वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो बिछिया में प्रस्तावित है।

    इसे भी पढ़ें- UP News: कोर्ट में पेशी से तंग आकर आरोपी हुए परेशान, बोले- साहब, जुर्म कुबूल है सजा दीजिए; जज ने सुनाया यह फैसला

    तीन और स्थानों पर जमीन तलाश रहा जीडीए

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह का कहना है कि प्राधिकरण अभी और भी कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराएगा। बिछिया और मानबेला के अलावा तीन अन्य स्थानों पर कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए नगर निगम से भूमि की मांग की गई है। मुख्यमंत्री विधायक निधि से ही कन्वेंशन सेंटर बनाए जाएंगे। बिछिया और मानबेला में निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर सितंबर से पहले पूरा करने का प्रयास है।