Railway News: आज और 24 को गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलेगी क्लोन अनारक्षित स्पेशल, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसला
गोरखपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम एक्सप्रेस में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए दो जोड़ी अनारक्षित क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 02555 नंबर की स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 22 और 24 मार्च को गोरखपुर से शाम 0510 बजे आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 20 कोच होंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दिल्ली जाने वाले आम जनमानस के लिए राहत भरी खबर है। गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखधाम की तरह दो फेरा में दो जोड़ी अनारक्षित क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02555 नंबर की स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 22 और 24 मार्च को गोरखपुर से गोरखधाम के बाद शाम 05:10 बजे आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे।
दरअसल, होली बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही। गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर शाम 04:20 बजे रवाना होने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए सुबह से ही लाइन लग जा रही। इसके बाद भी सभी यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही।
शुक्रवार को भी प्लेटफार्म नंबर नौ पर यात्रियों की लंबी लाइन लगी रही। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को न आरक्षित कन्फर्म टिकट मिल पा रहा और न जनरल कोचों में सीट मिल रही। गोरखधाम की चार जनरल बोगियों में रोजाना दो हजार से अधिक यात्री रवाना हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- संक्रमण के खतरे से मुक्त होगा वंदे भारत का सफर, लगाया गया हाई क्वालिटी का यह सिस्टम
गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर यात्रियों का दबाव बढ़ता जा रहा है। दिल्ली तथा पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेन से कामगार अपने काम पर लौटने लगे हैं। जागरण
दैनिक जागरण यात्रियों की समस्याओं को लगातार उठाते हुए फोटो के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रहा है। 21 मार्च के अंक में ही शाम को जाने वाली ट्रेन के लिए सुबह से ही लग जा रही लाइन शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की है। आखिरकार, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मुश्किलों का संज्ञान ले ही लिया।
- 02555 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल 22 एवं 24 मार्च दिन शनिवार एवं सोमवार को गोरखपुर से शाम 05:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर और गाजियाबाद होते हुए दूसरे दिन सुबह 10:00 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
- 02556 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल 23 एवं 25 मार्च दिन रविवार एवं मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर की इन स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं बर्थें
- 23 मार्च को 05023 गोरखपुर-खातीपुरा स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 129 बर्थ।
- 30 मार्च को 05023 गोरखपुर-खातीपुरा स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 494 बर्थ।
- 27 मार्च को 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 674 बर्थ।
- 29 मार्च को 05007 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111 बर्थ।
- 30 मार्च को 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 385 बर्थ।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से वाराणसी और पटना तक दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, हाईस्पीड ट्रेन का हो चुका है सफल परीक्षण
गोरखपुर-पाटलिपुत्र व बनारस इंटरसिटी में भी नहीं लगेंगे झटके
15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर और 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस तथा 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल में भी अब झटके नहीं लगेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों में लग रहे पुराने आइसीएफ कोच की जगह विभिन्न तिथियों से नए सुविधा संपन्न लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।