Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur School Holiday: गोरखपुर में ठंड का कहर, कक्षा एक से 12 तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 07:07 PM (IST)

    UP School Holiday उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 13 से 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रविवार को रिमझिम बारिश ने ठंड बढ़ा दिया है।

    Hero Image
    UP School Winter Vacation 2024 गोरखपुर ठंड के कारण स्कूल बंद। जागरण

      डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। UP School Winter Vacation 2024: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कड़ाके की ठंड और शीतलहर पड़ रही है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जनपद के कक्षा एक से 12वीं तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व निजी विद्यालय 13 से 15 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड को लेकर डीएम ने जारी किए आदेश। जागरण


    उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश सीबीएसई, आइसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यालयों पर लागू होगा।

    इसे भी पढ़ें: देहरादून में 10 घंटे की बारिश से लुढ़का पारा, कई जगहों पर हुई जबरदस्‍त बर्फबारी

    बूंदाबांदी ने गिराया शहर का पारा, बढ़ाई ठंड, कांपे लोग

    पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने एक बार फिर गोरखपुर सहित समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। धूप की चमक बादलों का पर्दा चढ़ा दिया है। बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा कराकर पिछले दो दिन से चढ़ रहा पारा गिरा दिया है। इसके चलते रविवार को शहर से लेकर गांव तक में अचानक ठंड बढ़ गई और लोग कांप उठे।

    ठंड से गिरा गोरखपुर का पारा। जागरण


    मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक बादलों के चलते धूप के निष्प्रभावी रहने और ठंड के प्रभावी होने का सिलसिला जारी रहेगा। अगले तीन-चार दिन तक कड़ाके की ठंड झेलने के लिए लोगों को तैयार रहना होगा। मौसम विज्ञानी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर तिब्बत की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभावस्वरूप हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड के कई जिलों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते वहां बढ़ी बर्फीली ठंड पछुआ हवा के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंंच रही है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में बारिश, धूप और गलन से द‍िखा मौसम का संगम, लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

    इसी वजह से गोरखपुर में पारा गिरने लगा है और ठंड बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का प्रभाव अभी दो से तीन दिन तक पड़ता रहेगा, ऐसे में कड़ाके की ठंड का सिलसिला अभी तीन से चार दिन तक चलता रहेगा। अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया जाएगा। आर्द्रता बढ़ने के चलते लोगों को रिकार्ड तापमान से अधिक की ठंड का अहसास होगा।

    मौसम विज्ञानी दो दिन में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान बता रहे हैं और इसके चलते कड़ाके की ठंड का सिलसिला जनवरी के दूसरे पखवारे तक जाने का आसार बता रहे हैं।