गोरखपुर में हादसा: स्कूल की छत का प्लास्टर टूटकर छात्र के सिर पर गिरा, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच के एक छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया। घटना में छात्र विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के अनुसार इससे पहले 17 जून को भी बरामदे का छत और छज्जा टूट कर गिर गया था जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे के छत का प्लास्टर गिर जाने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
चरगाँवा ब्लाक के ग्राम सभा बालापार के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को 10 बजे के आसपास विद्यालय के कक्षा पांच के कमरे की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया, जिससे बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर रहा छात्र विक्रम पुत्र धीरज एवं माता का नाम लक्ष्मीना निवासी बैजनाथ पुर टोला भलुअहवा का सिर फट गया। आनन फानन विद्यालय के अध्यापक घायल छात्र को इलाज के लिये तत्काल महायोगी गुरुगोरक्षनाथ विश्वविद्यालय ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- UP Police Encounter: गोरखपुर में महिला से लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
इसके पहले भी टूटा था छत और छज्जा
विद्यालय के शिक्षको का कहना है कि विगत 17 जून विद्यालय के बरामदे का छत और छज्जा टूट कर गिर गया था, जिसका वीडियो बनाकर बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।