Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में फिराक चौराहे के पास खोद दी गई सड़क, 10 दिन पहले हुआ था निर्माण

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 10:49 AM (IST)

    गोरखपुर के फिराक चौराहे के पास बनी सड़क को निर्माण के 10 दिन बाद ही खोद दिया गया। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। सड़क के दोबारा खोदे जाने से इसकी ...और पढ़ें

    Hero Image

    फिराक गोरखपुरी चौराहा के पास बनने के कुछ ही दिन बाद खोद दी गई सड़क। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेतियाहाता हाता फिराक चौराहे से लेकर बेतियाहाता चौराहे तक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा करीब 10 दिन पहले फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा कराया गया था। टूटी-फूटी सड़क के दुरुस्त होने से यातायात सुगम होने और जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद जगी थी। लेकिन, निर्माण पूरा होने के कुछ ही दिनों बाद सड़क को दोबारा खोद दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 30 मीटर की लंबाई में जल निगम द्वारा पानी की पाइपलाइन को जोड़ने के लिए सड़क काटी गई, जिसके बाद एक बार फिर गड्ढे और उखड़ी सड़क लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जल निगम ने पाइपलाइन बिछाने की योजना के संबंध में पहले ही पीडब्ल्यूडी को सूचना दे दी थी। इसके बावजूद बिना समन्वय और योजना के सड़क का निर्माण कर दिया गया।

    इस मामले में सिविल लाइंस-एक के पार्षद अजय राय ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जल निगम ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी सड़क खोदी गई, यह विभागों के बीच तालमेल की कमी का प्रत्यक्ष उदाहरण है। कहा कि इस तरह के असमन्वय से सरकारी बजट पर अतिरिक्त भार पड़ता है और जनता को सुविधाओं के बजाय परेशानियां मिलती हैं।

    वहां से गुजर रहे रुस्तमपुर निवासी अंकित सिंह, बेतियाहाता निवासी राधेश्याम उपाध्याय ने कहा कि कुछ दिन पहले ही सड़क बनी थी। फिर से पाइपलाइन के लिए काट दिए जाने पर काफी अचरज हुआ। यह घटना स्पष्ट करती है कि विभागों के बीच योजनागत समन्वय कितना आवश्यक है।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Link Expressways पर वाहन नंबर से नहीं कटेगा टोल, फास्टैग से लिया जाएगा टैक्स

    अगर पहले ही संयुक्त बैठक कर पाइपलाइन का कार्य पूरा कर लिया जाता, तो सड़क दोबारा काटने की नौबत नहीं आती। उम्मीद है कि संबंधित विभाग अब जल्द से जल्द से मरम्मत कर मार्ग को पूर्ववत रूप में बहाल करेंगे, ताकि आवागमन फिर से सुगम हो सके।

    पीडब्लूडी के अवर अभियंता द्विजेंद्र सिंह ने कहा कि सड़क बनने के बाद जल निगम के द्वारा सड़क की खुदाई कर दी गई। वहीं, जलकल के अधिशासी अभियंता ने सुदेश कुमार ने कहा कि बेतियाहाता चौराहा और फिराक चौराहा के पास कनेक्शन लाइन डाली जानी थी। इसकी सूचना पीडब्लूडी को दे दी गई थी, लेकिन देर रात में ही सड़क बना दी गई।