Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:09 PM (IST)
गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि युवकों ने बिल न चु ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शास्त्री चौक के रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी कैमरा फुटेज में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक खुद ही थाली में हड्डी डाल रहे हैं। आरोप है कि युवकों ने बिल न चुकाने की नीयत से यह सब किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गुरुवार की रात 12 युवक शास्त्री चौक स्थित रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे। उन्होंने वेज व नानवेज भोजन का आर्डर दिया। खाना पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। युवकों ने आरोप लगाया कि वेज थाली में हड्डी मिली है। उन्होंने कहा कि सावन के पवित्र महीने में धर्म का अपमान किया गया है। जब रेस्टोरेंट संचालक को बुलाया, तो उनकी टीम का एक सदस्य समझाने पहुंचा, लेकिन विवाद बढ़ता गया।
इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने कैंट पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना के बाद रेस्टोरेंट संचालक ने सीसी कैमरे का फुटेज देखा तो पता चला कि एक युवक, दूसरे युवक को हड्डी का टुकड़ा पकड़ा रहा है। जिसे वेज थाली वाले प्लेट में डाल दिया गया। इसके बाद युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। संचालक का दावा है कि यह सब बिल देने से बचने के लिए किया गया।
अ फवाह फैलने पर पर सीओ ने दी सफाई
रेस्टोरेंट की वेज थाली में हड्डी मिलने के मामले ने सोमवार को तब तूल पकड़ लिया जब यह मैसेज प्रसारित कर दिया गया कि यह घटना कांवड़ियों के साथ हुई है।अधिकारियों के निर्देश पर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर बताया कि घटना पूरी तरह से गलत है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।