वेज थाली में युवकों ने खुद डाली हड्डी, सावन में धर्म आहत करने का लगाया आरोप; CCTV फुटेज से खुली पोल
गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने के मामले में नया मोड़ आया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि युवकों ने बिल न चुकाने के लिए खुद ही थाली में हड्डी डाली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ कैंट ने कांवड़ियों से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शास्त्री चौक के रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी कैमरा फुटेज में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक खुद ही थाली में हड्डी डाल रहे हैं। आरोप है कि युवकों ने बिल न चुकाने की नीयत से यह सब किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अ फवाह फैलने पर पर सीओ ने दी सफाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।