थाने पहुंची महिला बोली- मुझे पैसे नहीं चाहिए; पुलिस ने पति और प्रेमिका को बुलाकर करवा दिया तीनों का आमना-सामना, फिर…
गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक महिला ने भटहट चौकी पर अपने पति पर युवती से संबंध का आरोप लगाया। पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को बुलाया। पांच घंटे की पंचायत के बाद पति ने प्रेमिका से बात न करने का वादा किया। महिला का पति लैब टेक्नीशियन है और प्रेमिका नर्स है। पत्नी ने सम्मान की मांग की। प्रेमिका ने रिश्ता तोड़ने की बात कही।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक महिला सोमवार सुबह भटहट चौकी पहुंची और पुलिस को अपने पति की करतूतें गिनाने लगी। आरोप था कि उसके पति का एक युवती से संबंध है, जिसकी वजह से वह प्रताड़ित करता है।
महिला की बातों में आक्रोश व आंखों में आंसू थे। पुलिस ने पति व प्रेमिका को बुलाया। पांच घंटे चली पंचायत के बाद पति ने लिखकर दिया कि वह प्रेमिका से बात नहीं करेगा, इसके बाद इस अनोखी पंचायत का पटाक्षेप हुआ।
महिला का पति कुशीनगर जिले का रहने वाला है और स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन है। पुलिस के बुलाने पर दोपहर में वह चौकी पर पहुंचा, इसके बाद उसकी प्रेमिका को बुलाया गया जो शहर के एक अस्पताल में नर्स है।
पुलिस चौकी में, तीनों को आमने-सामने बैठाया गया। बातें शुरू हुईं तो कभी आवाजें ऊंची हुईं, कभी खामोशी पसर गई। पत्नी का कहना था, मुझे पैसे नहीं, बस सम्मान चाहिए।
प्रेमिका का कहना था कि उसकी शादी दूसरी जगह तय हो गई है, उसने रिश्ता तोड़ दिया है। इसके बाद तीनों के बीच लिखित समझौता हुआ। पति ने वादा किया कि अब वह अपनी पत्नी को पूरी इज्जत देगा और किसी अन्य महिला से कोई संपर्क नहीं रखेगा।
वहीं, प्रेमिका ने भी स्पष्ट किया कि वह अब उस व्यक्ति से कोई रिश्ता नहीं रखेगी। पुलिस ने सभी पक्षों से दस्तखत कराए और समझौते की कॉपी उन्हें सौंपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।