गोरखपुर में कटान पीड़ितों को मिली राहत, किसानों के खाते में पहुंची मुआवजा राशि
गोरखपुर के गोला क्षेत्र में कटान से प्रभावित 413 किसानों के खातों में राहत राशि भेजी गई है और शेष किसानों का सर्वे जारी है। बाढ़ और कटान से प्रभावित परिवारों को राहत किट और भूसा भी वितरित किया गया है। ज्ञानकोल गांव में मकान गंवाने वालों को मुआवजा दिया गया है और अन्य प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। सिंचाई विभाग कटान रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है।

जागरण संवाददाता, गोला। क्षेत्र के कटान प्रभावित 413 किसानों के खातों में राहत पोर्टल के माध्यम सीधे राहत राशि भेजी जा चुकी है। शेष किसानों का सर्वे किया जा रहा है।
यह जानकारी उपजिलाधिकारी अमित जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ व कटान से प्रभावित परिवारों में 4,131 राहत किट व 1,573 कुंतल भूसा का वितरण किया गया है। वहीं नदी की कटान से प्रभावित 413 किसानों के कुल 30.0315 हेक्टेयर के सापेक्ष 26,33,726 रुपया उनके खातों में भेजा जा चुका है।
ज्ञानकोल गांव में आठ व्यक्तियों का मकान कटान में बह गया है, जिसमें छह पक्के मकान व दो कच्चे मकान थे। पक्के मकान के प्रभावित लोगों को एक लाख बीस हजार और एक झोपड़ी के सापेक्ष आठ हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अन्य मकानों के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur-Siliguri Expressway: देवरिया खाली हाथ, कुशीनगर होकर जाएगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
बाढ़ से प्रभावित आठ व्यक्तियों को आवासीय पट्टा स्वीकृत किया गया है। शेष तीन व्यक्तियों के पट्टे की पत्रावली प्रचलित है। प्रभावित परिवारों के लिए पीएमश्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटनाघाट में राहत शिविर स्थापित किया गया है। सिंचाई विभाग की ओर से कैंप लगाकर लगातार कटानरोधी कार्य कराया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।