Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Railway: आठ मार्च से तीन दिन के लिए निरस्त रहेगी गोरखपुर-पुणे एक्‍सप्रेस

    By Satish chand shuklaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 06:03 PM (IST)

    वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 08 11 एवं 15 मार्च को 02032 गोरखपुर-पुणे तथा 09 13 एवं 16 मार्च को 02031 पुणे-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल कर चलाने की व्‍यवस्‍था की गई है।

    Hero Image
    ट्रेन के संबंध में फाइल फोटो, जेएनएन।

    गोरखपुर, जेएनएन। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर निर्माण कार्य के चलते विभिन्न तिथियों में दर्जनभर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान के अनुसार 08, 11 एवं 15 मार्च को 02032 गोरखपुर-पुणे तथा 09, 13 एवं 16 मार्च को 02031 पुणे-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 11 मार्च को 01019 लोकमान्य तिलक टॢमनस-गोरखपुर झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी। 16 मार्च को 05064 लोकमान्य तिलक टॢमनस-गोरखपुर झांसी-आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी। 16 मार्च को 02589 गोरखपुर- सिकन्दराबाद विषेष कानपुर सेन्ट्रल- टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी। 10, 12, 13 व 15 मार्च, 2021 को 05066 पनवेल-गोरखपुर झांसी- आगरा कैंट-टुण्डला-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी। 11, 12, 14 एवं 16 मार्च  को 05065 गोरखपुर-पनवेल कानपुर सेन्ट्रल-टुण्डला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी। 08 से 17 मार्च तक 04185 ग्वालियर-बरौनी भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी। 08 से 16 मार्च तक 04186 बरौनी-ग्वालियर कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्ग बदलकर चलेगी शहीद और पोरबंदर  स्पेशल एक्सप्रेस

    पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार 06 मार्च को चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा अजमेर स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते 18 एवं 19 मार्च, को पोरबन्दर से चलने वाली 09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर मार्ग मारवाड़- जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी। 20 मार्च को चलने वाली 09601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल गाड़ी आदर्शनगर- मदार के रास्ते चलेगी।

    हाजीपुर में भी रुकेंगी मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें

    मुजफ्फरपुर स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते परिवर्तित मार्ग से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें हाजीपुर में रुकेंगी। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेनों का पांच मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

    आरपीएफ ने किशोर को किया चाइल्ड लाइन के हवाले

    रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गोरखपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान एक 15 वर्ष का किशोर मिला। घर का पता व मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं होने से टीम ने उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। यह जानकारी वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी चंद्र प्रकाश चौहान ने दी।