Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से फोन आया तो गोरखपुर पुलिस ने एटीएम में चोरी होने से बचाया, CCTV फुटेज से पकड़ा गया चोर

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 11:31 AM (IST)

    चोर ने शाहपुर क्षेत्र के एचडीएफसी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के मुंबई स्थित मुख्यालय को अलर्ट मिला तो इसकी जानकारी ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचडीएफसी के एटीएम को तोड़ने का प्रयास करते चोर। सौ. पुलिस मीडिया सेल

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुंबई से फोन आने पर गोरखपुर के शाहपुर थाना पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को टूटने से बचा लिया। आरोपित पुलिस की गाड़ी देख फरार हो गया। फुटेज की मदद से शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर रणधीर मिश्रा ने बताया कि पांच नवंबर की सुबह करीब चार बजे सुड़िया कुंआ स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में एक युवक घुस गया। वह एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के मुंबई स्थित मुख्यालय को अलर्ट मिला। जिसकी जानकारी कंट्रोल रूम से शाहपुर पुलिस को दी गई।

    पुलिस की गाड़ी देख फरार हो गया चोर

    जानकारी होते ही पुलिस पहुंची तो गाड़ी को देख आरोपित फरार हो गया। अज्ञात विरुद्ध एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास करने मुकदमा दर्ज कर फुटेज की मदद से पुलिस छानबीन कर रही थी। इस बीच घटना में शामिल पीपीगंज के बनकटवा निवासी विकास प्रताप सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बशातरपुर के अशोकनगर में रहता है। इसका बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

    अक्टूबर में कुशीनगर जिले में हुई थी एटीएम चोरी की घटना

    कुशीनगर जिले के तमकुहीराज कस्बे के हरिहरपुर में अक्टूबर माह में चोरों ने गैस कटर से एटीएम का कैश बाक्स व डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) काटकर उठा ले गए थे। इसमें 21.56 लाख रुपये होने की संभावना जताई गई थी। घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में ड्यूटी पर तैनात दारोगा संतोष कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल मानवेन्द्र चंद यादव, अनवारुल हक व राजन चौहान को निलंबित कर दिया गया था।

    इसे भी पढ़े, नई शक्ल में आटोमोबाइल सेक्टर संग आर्थिकी को गति-शक्ति दे रहे मालगाड़ी के पुराने कोच