Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Crime: एक्शन में गोरखपुर Police, लूट करके सनसनी फैलाने वाले छह लुटेरों को दबोचा; चार घटनाओं का हुआ पर्दाफाश

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 08:35 AM (IST)

    बदमाशों के खिलाफ पुलिस का डंडा चला तो छह आरोपित गिरफ्त में आ गए। बदमाशों से पूछताछ में चार घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कि ...और पढ़ें

    छह लुटेरे धराए, चार घटनाओं का पर्दाफाश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। लूट करके सनसनी फैलाने वाले छह बदमाशों को रामगढ़ताल व चिलुआताल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ में लूट की चार घटनाओं का पर्दाफाश हुआ। उनके कब्जे से लूटी गई चेन, नकदी व मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद लुटेरों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने आजाद चौक पर शिक्षक की पत्नी की चेन लूट ली थी। सीसी कैमरा फुटेज की मदद से पहचान कर रामगढ़ताल थाना पुलिस ने चिलुआताल के दहला गांव के सचिता निषाद व सागर साहनी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सोने की दो चेन व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। आरोपितों ने बताया कि 29 अगस्त की शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भी उन्होंने एक व्यक्ति की चेन लूटी थी। वर्ष 2020 में पिपराइच व वर्ष 2021 में खोराबार थाने से जेल जा चुके हैं।

    इन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

    रामगढ़ताल थाना पुलिस ने महराजगंज जिले के घुघली, हनुमान मंदिर के पास रहने वाले पुल्लू यादव उर्फ राज व शुभम वर्मा को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूटी गई चेन व 5500 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में पूल्लू यादव ने बताया कि दो अगस्त की सुबह नौकायन पर टहल रही बुजुर्ग महिला की चेन साथी रंजीत की मदद से लूट ली थी। चेन शुभम वर्मा की दुकान पर बेच दी थी। रंजीत की तलाश चल रही है। चिलुआताल थाना पुलिस ने दो लुटेरों को तमंचा, तीन मोबाइल फोन व लूट के 1900 रुपये के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान चिलुआताल के खुटवा गांव में रहने वाले जनार्दन यादव व काजीपुर गांव के बैजनाथ के रूप में हुई। 29 मई को बदमाशों ने महिला के गहने, 5000 रुपये, मोबाइल फोन व दस्तावेज लूट लिए थे।

    यह भी पढ़ें, Basti: पति के सामने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले हैवानों को भेजा गया जेल, वीडियो सामने आने पर जगी पुलिस

    महिला का मोबाइल फोन लूटा

    बीमार मां को देखने हास्पिटल जा रही महिला का मोबाइल फोन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। सीसी कैमरा फुटेज व सर्विलांस की मदद से चौकी प्रभारी ने लुटेरों की पहचान की देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। शनिवार को दोपहर बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र के विशुनपुर में रहने वाली माधुरी सिंह की मां की तबीयत खराब है। शुक्रवार की सुबह परिवार के लोगों ने उन्हें पादरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

    यह भी पढ़ें, लोकसभा चुनाव में 'आधी आबादी' पर BJP का फोकस, पार्टी संगठन में महिलाओं को बहुत पहले से मिलती रही है तवज्जो

    माधुरी मां को देखने के लिए की रात 9:30 बजे बस्ती से रोडवेज बस से गोरखपुर पहुंचीं। आटो से ईस्टर्नपुर चौराहा पहुंचने के बाद रिश्तेदार को फोन कर अस्पताल का पता पूछ रही थीं, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर मोबाइल फोन लूट लिया। अस्पताल पहुंचने के बाद माधुरी ने घटना की जानकारी रिश्तेदार को दी। एक रिश्तेदार ने मोबाइल लोकेशन एप की मदद से पता लगाया तो जानकारी मिली कि लूटा गया मोबाइल फोन मोहनापुर स्थित गैस गोदाम के पास है। पादरी बाजार चौकी प्रभारी ने सर्विलांस की मदद से दोनों को दबोच लिया। उनकी पहचान छोटे काजीपुर के रहने वाले नूर मोहम्मद व मियां बाजार के मोहम्मद तासिम उर्फ आमिर के रूप में हुई।