Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नीट छात्र हत्याकांड में थानेदार पर गिरी गाज, चौकी प्रभारी भी नपे, पुलिस विभाग में हड़कंप

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 10:36 AM (IST)

    गोरखपुर के पिपराइच में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। एसएसपी ने पिपराइच थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है वहीं जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी को भी हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है। लापरवाही के आरोप में गुलरिहा थाने के भी कुछ पुलिसकर्मी हटाए गए हैं।

    Hero Image
    महुआचाफी कांड में पिपराइच थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पिपराइच के महुआचाफी गांव में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या का असर अब सीधे पुलिस महकमे पर पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत और लगातार उठते सवालों के बीच एसएसपी राजकरन नय्यर ने सोमवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए पिपराइच थानेदार पुरुषोत्तम आनंद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही जंगल छत्रधारी चौकी प्रभारी विनय सिंह, सिपाही श्याम नारायण और विजय कुमार सिंह को भी तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया। विनय सिंह की जगह पुलिस लाइन में तैनात विकास सिंह को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

    महुआचाफी गांव के लोगों का आरोप था कि जंगल छत्रधारी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बार-बार तस्करों की गतिविधियों की जानकारी दी जाती थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही का नतीजा रहा कि 15 सितंबर की रात तस्करों ने गांव में घुसकर छात्र दीपक की हत्या कर दी।

    यह पहली कार्रवाई नहीं है। घटना के बाद जंगल धूसड़ चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी और चार सिपाहियों को निलंबित किया गया था। दो दिन पहले ही पिपराइच थाने के मुंशी प्रदीप कुमार और सिपाही अफसर जमाल को हटाया गया था।

    इधर, 18 सितंबर को एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कुशीनगर जिले में दो थानेदार, पांच चौकी प्रभारी समेत 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। इनमें निरीक्षक सुशील शुक्ल को सीआइडी और अमित शर्मा को स्पेशल इंक्वायरी में भेजा गया है।

    अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अब केवल तस्करों तक सीमित नहीं रहेगी। पुलिस महकमे में बैठे वे लोग भी निशाने पर हैं, जिनकी लापरवाही या सांठगांठ ने इस कांड को हवा दी। सूत्रों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट आने के बाद आने वाले दिनों में और कई पुलिसकर्मी कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

    लापरवाही में गुलरिहा व पिपराइच थाने से छह पुलिसकर्मी हटे

    लापरवाही व मनमानी करने की शिकायत पर एसएसपी राजकरन नय्यर ने सोमवार की शाम गुलरिहा और पिपराइच में तैनात छह पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन हाजिर कर दिया।

    लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में गुलरिहा थाने के मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार गौतम, आरक्षी अविनाश विक्रम सिंह, अनुराग कुमार, सूर्य प्रकाश पटेल, अवनीश यादव और पिपराइच थाने का चालक शामिल हैं।

    इन पुलिसकर्मियों पर लगातार ड्यूटी में लापरवाही और जिम्मेदारी से बचने की शिकायतें मिल रही थीं। कई मौकों पर गश्त और चौकसी में कमी की वजह से कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।