Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PET 2025: करंट अफेयर में उलझे, बाकी विषयों के सवालों से मिली राहत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    गोरखपुर में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में 80% से अधिक उपस्थिति दर्ज की गई। प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र निर्धारित मानकों के अनुरूप था। गणित और रीजनिंग के प्रश्न आसान थे जबकि करंट अफेयर्स के सवालों ने कुछ उम्मीदवारों को परेशान किया। माइनस मार्किंग के चलते सतर्कता बरती गई।

    Hero Image
    सेडिका में आयोजित पीईटी की परीक्षा देकर बाहर आती परीक्षार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से शनिवार को शहर के 49 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) आयोजित हुई। परीक्षा देने के लिए प्रदेश भर के अभ्यर्थी शहर में आए। इसके चलते पंजीकरण के मुकाबले उनकी उपस्थिति 80 प्रतिशत के पार रही। केवल 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र के सवाल निर्धारित मानक के अनुरूप थे। सभी विषयों के सवालों की संख्या आयोग की ओर से निर्धारित मानक पर थी। दो घंटे की अवधि में 100 सवाल हल करने थे। सर्वाधिक 10 सवाल गणित के थे। लेकिन वह इतने आसान थे कि तैयारी करने वाले किसी भी अभ्यर्थी को दिक्कत नहीं हुई।

    रीजनिंग के कुछ सवाल अच्छे थे लेकिन परेशान करने वाली नहीं रहे। करंट अफेयर के सवाल अपेक्षाकृत कठिन व अद्यतन थे। ऐसे में उन सवालों ने अभ्यर्थियोंं को कुछ हद तक परेशान किया लेकिन बाकी विषयों के सवाल आसान होने के चलते उन्हें राहत मिली।

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025: कोई रैन बसेरा में ठहरा तो किसी ने चौराहे पर काटी रात, होटल-रेस्त्रां में जुटी रही भीड़

    माइनस मार्किंग होने के चलते अभ्यर्थियों ने सवालोंं को हल करने के प्रति सतर्कता बरती। उन्हीं सवालों को हल किया, जो जिनके जवाब के सही होने को लेकर निश्चिंतता थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि चूंकि यह अर्हता परीक्षा थी, इसलिए जिसने भी इसे लेकर थोड़ी भी तैयारी की होगी, वह पास हो जाएगा।

    पालीवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति

    पाली
    पंजीकरण
    उपस्थिति
    अनुपस्थिति
    प्रथम 23256 18675 4581
    द्वितीय 23256 18722 4534

    प्रश्नपत्र काफी आसान था। केवल करंट अफेयर के कुछ सवाल उलझाऊ थे। बावजूद इसके जिसने भी परीक्षा की अच्छे से तैयारी की होगी, उसका पेपर ठीक हुआ होगा।

    राम त्रिपाठी, गोरखपुर

    पेपर में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात माइनस मार्किंग थी, जिसके चलते सवालों को प्रति विशेष सतर्कता बरतनी पड़ रही थी। वही सवाल हल कर रहे थे, जो पूरी तरह आ रहे थे। -रोशन शर्मा, गाजीपुर

    सभी सवाल हर उस अभ्यर्थी के पहुंच में रहे, जिसने थोड़ी भी पढ़ाई की थी। करंट अफेयर को छोड़ दिया जाए तो सभी प्रश्न काफी आसान थे। आयोग के मानक अनुरूप भी थे। -मानसी सिंह, बस्ती

    मुझे नहीं लगता कि किसी का पेपर खराब हुआ होगा। लगभग सभी सवाल आसान थे। जो कठिन थे, उन्हेंं भी कठिन की बजाय मध्यम स्तर का कहना ज्यादा उचित रहेगा।

    -पायल उपाध्याय, आजमगढ़

    comedy show banner
    comedy show banner