UP PET 2025: कोई रैन बसेरा में ठहरा तो किसी ने चौराहे पर काटी रात, होटल-रेस्त्रां में जुटी रही भीड़
गोरखपुर में पीईटी परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और चौराहों पर रात बिताने को मजबूर हुए। कई रैन बसेरों में ठहरे तो कुछ खुले आसमान के नीचे रात काटने को विवश दिखे। होटलों और रेस्त्रां में भी अभ्यर्थियों की खूब भीड़ रही। रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने उद्घोषणा कर परीक्षार्थियों को जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पीईटी को लेकर शहर में अभ्यर्थियों की खूब भीड़ रही। रविवार को हाेने वाली परीक्षा के लिए शनिवार की शाम को ही अभ्यर्थी पहुंच गए। कोई रैन बसेरा में ठहरा तो किसी ने चौराहे पर रात काटी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, छात्रसंघ चौराहा, आंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा सहित अन्य जगहों पर देर रात तक अभ्यर्थी ठौर- ठिकाने की तलाश में भटकते रहे। होटल- रेस्त्रां में खानपान के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।
शनिवार की रात नौ बजे आंबेडकर चौराहे पर डा. बीआर आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर बने चबूतरे पर महिला और पुरुष अभ्यर्थी आराम करते नजर आए। अभ्यर्थियों ने कहा कि खुली हवा में सुकून से रात कट जाएगी। छाजन होने से वर्षा होने पर समस्या नहीं आएगी।
कचहरी बस स्टेशन पर रेस्टोरेंट में खाने पहुंचे अभ्यर्थी गाजीपुर के नीलेश ने बताया कि जो उपलब्ध है। उसी से भूख मिटा रहे हैं। किसी तरह से रात गुजारनी है। छात्रसंघ चौराहे पर बने रैन बसेरा में महिला और पुरुष सहित 15 अभ्यर्थी ठहरे थे।
रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा परीक्षार्थीयों के लिए बनायें गये कैम्प में ठहरे पीईटी परीक्षा देने आये परीक्षार्थी। जागरण
पत्नी और भतीजी को परीक्षा दिलाने आए अखिलेश ने बताया कि यहां पर तख्त मिल गया है। लेकिन गद्दा नहीं है। किसी तरह से सुबह होने का इंतजार है। गाजीपुर से आए अंकुर, अनिल कुमार और सत्या ने बताया कि रविवार को परीक्षा देकर घर चले जाएंगे। एक रात तो जैसे- जैसे काट ही लेंगे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, उद्यम को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे स्टेशन पर बने रैन बसेरा में रात साढ़े नौ बजे बस्ती की ऋचा दुबे और एकता उपाध्याय पहुंचीं। केयरटेकर जितेंद्र झा ने उनका आधार कार्ड देखकर रजिस्टर पर नाम, पता और मोबाइल दर्ज करके महिलाओं के कमरे में भेज दिया। यहां की व्यवस्था अभ्यर्थियों को पसंद आई। हालांकि ठहरने के स्थानों की सही जानकारी के अभाव में तमाम अभ्यर्थी भटकते रहे। बाद में उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और होल्डिंग एरिया का सहारा लिया।
रेलवे स्टेशन प्रबंधन की ओर से बार- बार उद्घोषणा करके परीक्षार्थियों को जानकारी दी गई। अभ्यर्थियों की वजह से खूब चहल-पहल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।