Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam पर अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, इंटरनेट मीडिया पर पुलिस रहेगी खास नजर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:11 AM (IST)

    गोरखपुर में पीईटी 2025 परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ाने को कहा है। परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी जिसमें 93 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे ने भी अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।पुलिस मुख्यालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। इंटरनेट मीडिया पर खास निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित कोई पोस्ट करता है तो उससे प्रमाण मांगा जाए। यदि पोस्ट झूठी पाई गई तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रदेश में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा छह व सात सितंबर को आयोजित होगी।

    जिले में बनाए गए 49 केंद्रों पर 93 हजार 24 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोनों दिन दो-दो पालियों में कराई जाएगी। जिसको लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का इंतजाम करने पर पुलिस महकमा जुटा है।

    निगरानी के लिए प्रशासन ने 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम व तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Exam 2025: गोरखपुर से चलेगी तीन परीक्षा स्पेशल, तैयार होंगे होल्डिंग एरिया

    एसपी रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक

    प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अभ्यर्थियों को ट्रेन से आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए रेलवे ने भी विशेष तैयारी की है। एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार को अनुभाग के सभी थानेदारों और चौकी प्रभारियों के साथ आनलाइन बैठक की।

    उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशन पर अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाए। स्पेशल ट्रेनों की जानकारी अभ्यर्थियों को लगातार उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी को असुविधा न हो।

    comedy show banner
    comedy show banner