UPSSSC PET Exam 2025: गोरखपुर से चलेगी तीन परीक्षा स्पेशल, तैयार होंगे होल्डिंग एरिया
गोरखपुर में पीईटी परीक्षा के लिए रेलवे और रोडवेज ने कमर कस ली है। रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा और स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाएगा। रोडवेज 237 अतिरिक्त बसें चलाएगा। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आजमगढ़ समेत कई जिलों से परीक्षार्थी गोरखपुर आएंगे और गोरखपुर से भी अन्य जिलों में जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे और रोडवेज ने छह और सात सितंबर को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। गोरखपुर से जाने और आने वाले परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने गोरखपुर से लखनऊ, नरकटियागंज और छपरा रूट पर तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इसके अलावा परीक्षा तिथियों में गोरखपुर जंक्शन पर भीड़ को सहेजने के लिए जगह-जगह होल्डिंग एरिया, फर्स्ट व सेकेंड क्लास गेट पर तीन हेल्प लाइन डेस्क, अतिरिक्त टिकट काउंटर और पर्याप्त संख्या में टिकट निरीक्षक और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न माध्यमों से नियमित के अलावा स्पेशल और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी।
स्टेशन डायरेक्टर रतन दीप गुप्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए संबंधित विभागों और सुरक्षा बल के साथ बैठक की गई है। परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर जंक्शन पर अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही है।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि गोरखपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। उनके सहयोग के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल (पुरुष और महिला) तैनात किए जाएंगे।
रेलवे के अलावा रोडवेज प्रशासन ने भी पीईटी को लेकर कमर कस लिया है। चार से आठ सितंबर तक गोरखपुर और आसपास जिलों के लिए कुल 237 बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से दिल्ली और कानपुर रूट पर चलने वाली बसों को भी लोकल रूटों पर लगा दिया जाएगा। ताकि, परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- Indian Railways News: गोरखधाम व हमसफर समेत निरस्त रहेंगी 63 ट्रेनें, 26 के बदल जाएंगे मार्ग
गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) महेश चन्द्र ने बताया कि परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी गई है। तीन सितंबर को बसों का रूट निर्धारण भी कर लिया जाएगा।
प्रयास किया जा रहा है कि परीक्षार्थियों के आवागमन में कोई असुविधा न हो। छह और सात को दो पालियों में पीईटी होगा। आजमगढ़, बलिया, बस्ती, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, कुशीनगर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर से 93.24 हजार परीक्षार्थी गोरखपुर आएंगे। गोरखपुर से 64.67 हजार परीक्षार्थी देवरिया, जौनपुर, लखनऊ, मऊ, उन्नाव व वाराणसी जाएंगे। गोरखपुर समेत प्रदेश के 40 जिलों में पीईटी के सेंटर बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।