UP PET 2025: आज से दो दिन तक 49 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 93 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी 2025 परीक्षा के लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 93 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस भी स्थगित कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से दो दिनों तक शनिवार और रविवार को 49 केंद्रों पर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 होगी। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में 93 हजार 24 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक दिन 2-2 पाली में परीक्षा कराई जाएगी।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अंजनी सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिले में तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन्हें ए, बी व सी कटेगरी में रखा गया है। ए कटेगरी में राजकीय विद्यालयों को रखा गया है। ऐसे 7 केंद्र हैं। जबकि बी कटेगरी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को शामिल किया गया है। इस श्रेणी के 32 परीक्षा केंद्र हैं। इसी तरह सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में सीबीएसई व आईसीएसई के स्कूलों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या 10 है।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं। एआई कैमरों की मदद से हरकतों पर भी ध्यान रखा जाएगा। किसी ने अनावश्यक सिर हिलाया या इधर-उधर ताक-झांक की तो कैमरा उसकी पहचान कर लेगा।
आज शहर के सभी स्कूल, कोचिंग रहेंगे बंद
पीईटी परीक्षा को लेकर डीएम दीपक मीणा ने शनिवार को शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलअऔर कोचिंग संस्थान बंद रखने का निर्देश जारी किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्देश की अनदेखी कर किसी ने स्कूल या कोचिंग का संचालन किया तो उसके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी।
डीएम का कहना है कि परीक्षा के मद्देनजर दो दिनों तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों का शहर में आगमन होगा। ऐसे में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे और अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके, इसलिए एहतियातन शहरी क्षेत्र के स्कूल शनिवार को बंद रखने का निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ें- PET Exam Special Trains: गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच तीन दिन चलेगी परीक्षा स्पेशल, ये है पूरा शेड्यूल
संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित, आठ को होगा
पीईटी के मद्देनजर ही माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस भी स्थगित कर दिया गया है। एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की बजाए इसका आयोजन सोमवार यानी आठ सितंबर को होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।