गोरखपुर के पॉम पैराडाइज में घर का सपना होगा पूरा, ऑफलाइन लॉटरी से होगा आवंटन; यहां मिलेगी पूरी जानकारी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) पाम पैराडाइज योजना के तहत ईडब्लूएस और एलआइजी फ्लैटों का आवंटन ऑफलाइन लॉटरी से करेगा। लॉटरी जीडीए सभागार में होगी और यूट्यूब पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवेदकों को भी बुलाया जाएगा। इच्छुक आवेदक 14 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लॉटरी के बाद मुख्यमंत्री द्वारा चाबी दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की बहुप्रतीक्षित पाम पैराडाइज योजना के अंतर्गत ईडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआइजी (निम्न आय वर्ग) फ्लैटों का आवंटन आफलाइन लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
लॉटरी प्रक्रिया जीडीए सभागार में संपन्न होगी, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवेदकों को भी बुलाया जाएगा और पूरी प्रक्रिया का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
योजना के अंतर्गत इच्छुक आवेदक 14 अगस्त 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्क्रीनिंग की जाएगी, और सही पाए गए आवेदनों के आधार पर ही लाटरी निकाली जाएगी।
जीडीए की ओर से पहली बार किसी योजना की लाटरी को यूट्यूब पर लाइव किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम लॉटरी जरूर ऑफलाइन हुई थी, लेकिन उस समय लाइव प्रसारण नहीं किया गया था। इस बार पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि लोगों को यह भरोसा रहे कि आवंटन की प्रक्रिया निष्पक्ष और तकनीकी रूप से प्रमाणिक है।
दरअसल, आनलाइन लाटरी में आवेदकों को आमतौर पर सवाल उठाने का अवसर नहीं मिलता, लेकिन आफलाइन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठ सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव किया जाएगा, ताकि जनता को संदेह की कोई गुंजाइश न रहे।
मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगी चाबी
जीडीए द्वारा योजना बनाई जा रही है कि लाटरी में चयनित आवंटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों फ्लैट की चाबी और आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं। यह कार्यक्रम सितंबर 2025 में प्रस्तावित है, जिसमें फ्लैट आवंटन के तुरंत बाद कब्जा भी दिलाया जाएगा।
आवेदन संख्या में बड़ा इज़ाफा
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, चार अगस्त तक ईडब्लूएस फ्लैटों की संख्या के मुकाबले लगभग 10 गुना अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि एलआइजी फ्लैटों के लिए तीन गुना आवेदन मिल चुके हैं। अब भी आवेदन की अंतिम तिथि तक लगभग 10 दिन शेष हैं, ऐसे में और भी बड़ी संख्या में आवेदन आने की संभावना है।
पाम पैराडाइज के ईडब्लूएस व एलआइजी फ्लैटों के लिए लाटरी पूरी तरह आफलाइन कराई जाएगी और इसकी प्रक्रिया को यूट्यूब पर लाइव दिखाया जाएगा। जनता को पारदर्शिता का पूरा भरोसा दिया जाएगा। आवेदन 14 अगस्त तक लिए जाएंगे। - आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।