Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर कमिश्नर की पहल पर सर्विस रोड और टाउनशिप का विवाद हुआ खत्म, अब काम को मिलेगी गति

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:25 AM (IST)

    कमिश्नर अनिल ढींगरा ने गोरखपुर के पास निर्माणाधीन यूपीएसएसएफ भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोरखपुर-सोनौली मार्ग को जोड़ने वाली सर्विस रोड के निर्माण को लेकर सीमा विवाद का समाधान किया गया। ओमेक्स टाउनशिप से जुड़ी रुकावटों को दूर करने के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    Hero Image
    ताल जहदा में अधिकारियों, अभियंताओं को निर्देशित करते कमिश्नर अनिल ढींगरा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को मानीराम के पास ताल जहदा स्थित 157 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन दूसरी वाहिनी विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने यूपीएसएसएफ परिसर से गोरखपुर-सोनौली मार्ग को जोड़ने वाली सर्विस रोड के निर्माण तथा ओमेक्स द्वारा विकसित की जा रही टाउनशिप की सीमा संबंधी विवाद की वजहों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन खंड), सीडी-3, एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक और ओमेक्स प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श कर मौके पर ही सभी मतभेदों का समाधान कराया।

    ओमेक्स टाउनशिप से जुड़े गतिरोधों के निस्तारण के लिए कमिश्नर ने चकबंदी विभाग के एसओसी और सीओ को निर्देशित किया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई पूरी कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के भवन व निर्माण खंड के अधिशासी अभियंताओं तथा एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक को आपसी समन्वय बनाकर सर्विस रोड का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur Link Expressway के किनारे 3.5 किमी में नहीं लगे कंटीले तार, इस वजह से लिया गया फैसला

    उन्होंने कहा कि यूपीएसएसएफ भवनों का निर्माण गोरखपुर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसके पूरा होने से क्षेत्र में सुरक्षा ढांचे को मजबूती मिलेगी। इस दौरान कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा कराएं।

    निरीक्षण के समय एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक ललित पाल, निर्माण खंड-3 लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।