Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: हेल्थ इंश्योरेंस के फर्जी भुगतान में दो अस्पतालों के नाम उजागर, पांच कर्मचारी हिरासत में

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:04 AM (IST)

    गोरखपुर में हेल्थ इंश्योरेंस फर्जीवाड़े में तारामंडल के उमंग अस्पताल और बेतियाहाता के पुष्पांजलि अस्पताल का नाम सामने आया है। पुलिस ने दोनों अस्पतालों के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। बजाज आलियांज की शिकायत पर जांच शुरू हुई जिसमें सत्यदीप के नाम पर फर्जी भुगतान का खुलासा हुआ। पहले भी इस मामले में गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हेल्थ इंश्योरेंस का फर्जी तरीके से भुगतान कराने के मामले कई अस्पताल शामिल हैं। जांच आगे बढ़ने पर नए- नए नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस की जांच में मालूम हुआ है कि तारामंडल का उमंग अस्पताल और बेतियाहाता रोड पर स्थित पुष्पांजलि अस्पताल की सहभागिता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ताल पुलिस ने दोनों अस्पतालों के पांच कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उनके संचालकों की तलाश कर रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में जो जानकारी मिलेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    मिली जानकारी के अनुसार बजाज आलियांस फाइनेंस कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें बताया गया था कि सत्यदीप के नाम पर एक लाख 80 हजार का हेल्थ इंश्योरेंस का भुगतान दिया गया है। जबकि वे कभी अस्पताल नहीं गए।

    सत्यदीप ने जब इसकी पुष्टि कर दी तो पुलिस ने जांच की। इस मामले में पुलिस ने डिसेंट अस्पताल के संचालक गेहुआसागर के रहने वाले शमसुल और उसके सहयोगी प्रवीण उर्फ विकास त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। तब मालूम हुआ कि गोरखपुर के साथ ही बस्ती के डिसेंट अस्पताल में 15 के नाम से लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है।

    पुलिस ने गगहा के नर्रे गांव के कथित चिकित्सक अफजल सहित दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि जिस एपेक्स अस्पताल में रोगियों का फालोअप दिखाया गया था, वह नहीं है। उधर जांच के दौरान डिसेंट हास्पिटल के रिकार्ड रूम में कई फाइलें संदिग्ध मिली।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur BRD: स्ट्रेचर पर उपचार, हाथ में बोतल लेकर खड़े तीमारदार

    कंप्यूटर में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पुष्पांजलि और उमंग अस्पताल के तथ्य जुटाएं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उमंग अस्पताल में कोई बेड हेड टिकट नहीं मिला। न ही कोई कंप्यूटर सिस्टम पाया गया है। पुष्पांजलि में नया बेड हेड टिकट और दो कंप्यूटर सिस्टम मिला, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस टीम जांच कर रही है।

    इस प्रकरण की तेजी से जांच की जा रही है। उमंग व पुष्पांजलि अस्तपाल में भी फर्जी हेल्थ इंश्योरेंस भुगतान के कई साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में दोनों का नाम बढ़ा दिया गया है। कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

    -अभिनव त्यागी, एसपी सिटी