Indian Railways News: अंबाला में ही रुक जाएगी गोरखपुर-जम्मूतवी, छपरा-उधमपुर निरस्त
पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस विभिन्न तिथियों पर अंबाला में ही रुक जाएगी जबकि छपरा-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कुछ को रास्ते में रोककर चलाया जा रहा है। यात्रियों को गोरखपुर न्यूज़ के माध्यम से सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान रखें।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रहे भारी वर्षा के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। गोरखपुर-जम्मूतवी विभिन्न तिथियों में अंबाला में ही रुक जाएगी। छपरा-उधमपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ रास्ते में रोककर चलाई जा रही है।
08, 15, 22 एवं 29 सितम्बर को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) और 03, 10, 17 एवं 24 सितम्बर को चलने वाली 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। इसके अलावा 06, 13 एवं 20 सितम्बर को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलाई जाएगी।
08, 15 एवं 29 सितम्बर को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन अम्बाला कैंट से जम्मूतवी के मध्य निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से महबूब नगर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी राहत
चार, 11 एवं 18 सितम्बर को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट में यात्रा समाप्त करेगी। 09, 16 एवं 30 सितम्बर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अम्बाला कैंट से चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।