गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से महबूब नगर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी राहत
गोरखपुर से खबर है कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए गोमतीनगर-महबूबनगर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलेगी और 28 सितंबर से 3 नवंबर तक छह फेरे लगाएगी। इसके अलावा गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी समेत चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से महबूब नगर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान 05314/05313 नंबर की गोमती नगर-महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छह फेरा में चलाई जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार शयनयान श्रेणी के सात, सामान्य द्वितीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे।
- 05314 गोमती नगर-महबूबनगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को गोमती नगर से रात 12.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा होते हुए गोरखपुर से सुबह 06.25 बजे प्रस्थान करेगी। देवरिया सदर, भटनी, मऊ, वाराणसी और प्रयागराज छिवकी होते हुए दूसरे दिन शाम 07:10 बजे महबूब नगर पहुंचेगी।
- 05313 महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 29 सितंबर से 03 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से रात 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन काजीपेट, रामगुंडम, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी होते हुए तीसरे दिन सुबह 08:50 बजे गोरखपुर और दोपहर बाद 03:00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
त्योहारों में इंटरसिटी समेत चार ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
त्योहारों में यात्रियों की सहूलियत के लिए गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी और गोरखपुर से बहराइच एक्सप्रेस समेत लोकल रूटों पर चलने वाली चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार वाराणसी सिटी से 28 सितंबर से 30 नवम्बर तक चलने वाली 15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 29 सितंबर से 01 दिसंबर तक चलने वाली 15132 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा गोरखपुर एवं बहराइच से 29 सितंबर से एक दिसंबर तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।