Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: 17 से 21 तक निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें, 15 का बदल जाएगा मार्ग

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 08:04 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर-गोंडा खंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगा रहा है जिसके कारण 18 अगस्त को नॉन इंटरलॉकिंग होगी। इस वजह से 17 से 21 अगस्त तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी कुछ का मार्ग बदला जाएगा और कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी 19 अगस्त को रद्द रहेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों का ध्यान रखें।

    Hero Image
    17 से 21 तक निरस्त रहेंगी दर्जन भर ट्रेनें, 15 का बदल जाएगा मार्ग

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-गोंडा रेल खण्ड पर गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी) के बीच आटोमेटिक ब्लाक सिग्नल सिस्टम लगाया जा रहा है। सिस्टम लागू करने के लिए 18 अगस्त को नान इंटरलाकिंग होगी।

    नान इंटरलाकिंग के लिए रेलवे बोर्ड ने मेगा ब्लाक लिया है। इसके चलते 17 से 21 अगस्त तक विभिन्न तिथियों में दर्जन भर ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 15 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनें नियंत्रित व विलंबित होकर चलाई जाएंगी। इस दौरान विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का गौर व बभनान स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

    • 18 एवं 19 अगस्त को 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन।
    • 19 अगस्त को 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर इंटरसिटी।
    • 17 अगस्त को चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस।
    • 19 अगस्त को 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस।
    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर स्पेशल।
    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 55071/55072 नकहा जं0-नौतनवा-नकहा पैसेंजर।
    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन।
    • 20 एवं 21 अगस्त को चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर ट्रेन।
    • 19 एवं 20 अगस्त को चलने वाली 55094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
    • 19 अगस्त को चलने वाली 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर पैसेंजर।
    • 20 एवं 21 अगस्त को चलने वाली 55075 एवं 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी।  

    मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ ट्रेनें

    • 18 अगस्त को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं0 एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 एवं 19 अगस्त को 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर- बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 17 अगस्त को चलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 व 19 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 व 19 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 09412 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते।
    • 17 व 18 अगस्त को चलने वाली 20103 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
    • 18 अगस्त को 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 15110 मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।
    • 18 अगस्त को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते।

    रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी।
    • 18 एवं 19 अगस्त को चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस बस्ती के स्थान पर मनकापुर से चलाई जाएगी।