Move to Jagran APP

Gorakhpur Top News: गोरखपुर व सिद्धार्थनगर की टॉप-10 खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में...

Gorakhpur News Today 6th july 2022 गोरखपुर व आसपास के जिलों में बुधवार को कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। इनमें सिद्धार्थनगर जिले में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत सहित कई खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। आइए कम शब्दों में आपको बताते हैं प्रमुख खबरें...

By Pragati ChandEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 08:29 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 08:29 PM (IST)
Gorakhpur Top News: गोरखपुर व सिद्धार्थनगर की टॉप-10 खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में...
Gorakhpur Top News: पढ़ें- गोरखपुर व सिद्धार्थनगर की टॉप-10 खबरें। (फाइल)

1- DDU Gorakhpur: बीएड व बीपीएड के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ी, ये है अंतिम तारीख

loksabha election banner

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के बीएड प्रथम वर्ष, बीएड द्वितीय वर्ष और बीपीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने और नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि बढ़ गई है। अब 11 जुलाई तक फार्म भरने के साथ शुल्क जमा कराया जा सकता है। विस्तृत जानकारी ddugu.ac.in पर हासिल की जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर-

2- Siddharthnagar Accident News: एक साथ जली तीन चिताएं तो रो पड़ा पूरा जवार, लोगों ने कहा- भगवान किसी को ना दिखाए ऐसा दिन

Siddharthnagar Accident News: सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ बांसी मार्ग स्थित मलंग बाबा स्थान के पास हुए सड़क हादसे में सोनखर गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। बुधवार को गांव के पास बहने वाली राप्ती नदी के तट पर तीनों का दाह संस्कार किया गया। एक साथ तीनों मृतक विपिन, धर्मपाल तथा विशाल की चिता सजाई गई। स्वजन ने चिता को आग दी तो गांव हीं नहीं पूरा जवार रो पड़ा। सभी घटना पर दुख जताते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर-

3- Crime Story: खून से लथपथ पिता को तड़पता देख मां की गोद में छिप गया था बेटा, हत्यारन ने पति के बाद मासूम बच्चे को भी सुलाया मौत की नींद

उत्तर प्रदेश की एक सच्ची घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आपको हैरानी तो होगी लेकिन ये घटना सच है। छह साल पहले की इस घटना का जिक्र होते ही लोगों की आंखें भर आती हैं। ये कहानी एक हत्यारी महिला की है, जिसने अंधे प्यार में पागल होकर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की जान ले ली। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने चार साल बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया। आइए इस घटना की पूरी कहानी आपको बताते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

4- Bed Entrance Exam 2022: गोरखपुर में 51 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन बुधवार को गोरखपुर के 51 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक संपन्न हुआ। जबकि द्वितीय पाली अपराह्न दो शुरू होकर पांच बजे संपन्न हुई। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। पढ़ें पूरी खबर-

5- Gorakhpur Zoo: गर्मी अब गीता को नहीं करेगी बेहाल, क्राल में ही मिलेगा ताल का मजा

गोरखपुर चिड़ियाघर में अब गर्मी गीता (सफेद बाघिन) को परेशान नहीं करेगी। वह अपने क्राल में ही ताल का आनंद ले सकेगी। चिड़ियाघर प्रशासन ने उसके क्राल में एक बाथ टब बनवाया है। जिसमें लगातार पानी आता रहेगा। पाइप के जरिये रोजाना पानी बदला जाएगा। ताकि पानी पूरी तरह स्वच्छ रहे। इससे गीता को यहां का वातावरण भाएगा और वह पूरी तरह से सेहतमंद रहेगी। पढ़ें पूरी खबर-

6- सावधान! कोरोना के साथ वायरल फीवर से बढ़ी परेशानी, बदलते मौसम में लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच गर्मी व वर्षा के चलते वायरल फीवर के मरीज भी से बढ़ने लगे हैं। दोनों रोगों के लक्षण समान होने के नाते सभी रोगियों की अनिवार्य तौर पर कोविड जांच शुरू करा दी गई है। लेकिन बाहर से जिले में आ रहे लोगों की कोविड जांच नहीं हो पा रही है। इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका प्रबल हो गई है। पढ़ें पूरी खबर-

7- सिद्धार्थनगर में अनियंत्रित कार गहरे खाई में ग‍िरी कार- तीन की दर्दनाक मौत

बांसी क्षेत्र के सूपा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी हाेते ही मौके पर सांसद जगदंब‍िका पाल व एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजवाया। सांसद ने घटना में मृतक के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। पढ़ें पूरी खबर-

8- योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के यूपी छोड़ रहे अपराधी, दर्जनों हिस्ट्रीशीटरों ने किया नेपाल का रूख

कानून के डंडे से डरे पूर्वांचल के 35 बदमाशों ने प्रदेश नहीं बल्कि देश छोड़ दिया है। उनके इस कदम ने 1990 से 2005 के उस दौर की याद ताजा करा दी है जब पूर्वांचल के बदमाश नेपाल में ही शरण लिया करते थे। पिछले डेढ़ दशक में सरकारों की शह पर यहीं ठिकाना बनाने वाले बदमाशों ने यूपी पुलिस के हाफ एनकाउंटर के डर से नेपाल की राह पकड़ ली है।सिद्धार्थनगर जिले तीन हिस्ट्रीशीटरों को नेपाल पुलिस ने पिछले दिनों नेपाल पुलिस ने असलहे के साथ पकड़ा।तीनों वहीं पर रहकर सब्जी व फल बेच रहे थे।एडीजी ने जोन के सभी पुलिस कप्तान को नेपाल में शरण लेने वाले बदमाशों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा है ताकि गृह मंत्रालय के जरिए वहां भी शिकंजा कसा जा सके। पढ़ें पूरी खबर-

9- दारोगा पुत्र के हत्या का सह आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चरनलाल चौक पर सोमवार की देर रात सेवानिवृत्त दारोगा के बेटे रोहित सिंह की उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार की दोपहर पुलिस ने घटना में शामिल एक सह आरोपित को तरंग ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित विशाल उर्फ काजन मिश्रा समेत तीन आरोपितों की तलाश में जुटी है।

10- दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 16 कोरोना संक्रमित, 20 हुए स्वस्थ: कोविड संक्रमण की जांच में बुधवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें जिला अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। 20 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में 123 सक्रिय रोगी हैं। संक्रमितों में जंगल चंवरी की एक 15 वर्षीय किशोरी व सहारा इस्टेट के एक परिवार के चार लोग शामिल हैं। सीमएओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67220 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66221 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.