Move to Jagran APP

Bed Entrance Exam 2022: गोरखपुर में 51 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में किया गया। नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़ी निगरानी की गई। उधर गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट पर परीक्षा संपन्न होते ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा हो गई।

By Pragati ChandEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 04:58 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 04:58 PM (IST)
Bed Entrance Exam 2022: गोरखपुर में 51 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा, अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़
Bed Entrance Exam 2022: गोरखपुर में संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा। फोटो- पंकज श्रीवास्तव।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन बुधवार को गोरखपुर के 51 परीक्षा केंद्रों पर हुआ। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक संपन्न हुआ। जबकि द्वितीय पाली अपराह्न दो शुरू होकर पांच बजे संपन्न हुई। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई।

loksabha election banner

परीक्षा से निकलने वाले अभ्यर्थीयों की भीड़ से लगा जाम: प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट से भारी संख्या में अभ्यर्थी बाहर निकले तो जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। जिलाधिकारी आवास की तरफ तकरीबन एक घंटे तक जाम लगा रहा।

परीक्षा केंद्रों पर रही कड़ी निगरानी: मंडल के गोरखपुर के 51 केंद्रों पर 22600, कुशीनगर के 14 परीक्षा केंद्रों पर 6390 तथा देवरिया के 20 परीक्षा केंद्रों पर 8839 अभ्यर्थी शामिल परीक्षा में हुए। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

देवरिया में चौकसी के बीच 20 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा देवरिया जिले के 20 केंद्रों पर बुधवार को सुबह नौ बजे से सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। सीसी कैमरे की निगरानी के बीच प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई। द्वितीय पाली में भी हर केंद्र पर निगरानी जारी रही। जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया है।

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से से शुरू हुई, जो दोपहर बारह बजे तक चली। प्रथम पाली में 8839 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। इसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शुरू हुआ जो अपराह्न पांच बजे तक चला। केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।

दस सेक्टर मजिस्ट्रेट व हर केंद्र पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती: 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। जिसमें एसडीएम देवरिया सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, भाटपारानी अरुण कुमार, बरहज गजेंद्र सिंह, तहसीलदार बरहज अश्वनी कुमार, अपर उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला, मंजूर अहमद अंसारी, तहसीलदार भाटपाररानी चंद्रेश्वर वर्मा, सलेमपुर शैलेंद्र कुमार, देवरिया आनंद कुमार नायक शामिल हैं। इसके अलावा हर केंद्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए।

पांच महाविद्यालय व 15 इंटर कालेज बनाए गए हैं केंद्र: बीआरडीपीजी कालेज, बीआरडी इंटर कालेज, संत विनोबा पीजी कालेज, दीनानाथ पांडेय राजकीय बालिका पीजी कालेज, गंगा प्रसाद इंटर कालेज मझगांवा, राजकीय इंटर कालेज देवरिया, कस्तूरबा राजकीय इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया, राजकीय पालीटेक्निक कालेज, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, जनता इंटर कालेज सोनूघाट, जनता इंटर कालेज परसिया बरडीहा, लाला थापर इंटर कालेज कालेज बैतालपुर, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गौरीबाजार, राजकीय महाविद्यालय इंटर कालेज इंदूपुर गौरीबाजार, बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.