Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Trains: गोरखपुर से होकर गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:41 AM (IST)

    त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मऊ-अंबाला कैंट और न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेंगी। इसके साथ ही कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल भी गोरखपुर के रास्ते होकर गुजरेगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों (दशहरा, दीपावली और छठ) में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते दो पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05301/05302 नंबर की मऊ-अम्बाला कैंट-मऊ साप्ताहिक पूजा नौ फेरा में तथा 05742/05741 नंबर की न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल छह फेरा में चलाई जाएगी।

    • 05301 मऊ-अम्बाला कैंट साप्ताहिक पूजा स्पेशल 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 07.00 बजे आगे के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सीतापुर, मुरादाबाद और दिल्ली होते हुए रात 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
    • 05302 अम्बाला कैंट-मऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को अम्बाला कैंट से रात 01.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दिल्ली, बरेली और सीतापुर होते हुए गोरखपुर से शाम 07:00 बजे मऊ के लिए रवाना होगी। देवरिया और भटनी होते हुए रात 10:00 बजे मऊ पहुंचेगी।
    • 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 28 सितम्बर से 02 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, छपरा होते हुए गोरखपुर से रात 12:29 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी।
    • 05741 गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से 03 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को गोमती नगर से सुबह 09.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम के रास्ते गोरखपुर से शाम 04:45 बजे रवाना होगी। देवरिया सदर, सिवान, छपरा होते हुए दूसरे दिन सुबह 09:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से महबूब नगर के बीच चलेगी पूजा स्पेशल, यात्रियों को मिलेगी राहत

    गोरखपुर के रास्ते सात फेरा में चलेगी अमृतसर पूजा स्पेशल

    • 05736/05735 नंबर की कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन भी गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटिहार से 17 सितम्बर से 05 नवम्बर तक (24 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक बुधवार को तथा अमृतसर से 19 सितम्बर से 07 नवम्बर तक (26 सितम्बर को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार को सात फेरों में चलाई जाएगी।
    • 05736 कटिहार-अमृतसर साप्ताहिक पूजा कटिहार से रात 09:00 बजे रवाना होकर नरकटियागंज, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली और अंबाला होते हुए तीसरे दिन सुबह 09:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
    • 05735 अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक पूजा स्पेशल अमृतसर से दोपहर बाद 01.25 बजे प्रस्थान कर जलंधर सिटी, अम्बाला कैंट, मुरादाबाद, सीतापुर, गोरखपुर, कप्तानगंज होते हुए दूसरे दिन रात 11:45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner