गोरखपुर में बदमाशों का धावा, चाकू की नोक पर महिला को बंधक बनाकर गहने लूटे
गोरखपुर के सिकरीगंज क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि जयनरायन मौर्य के घर में घुसकर उनकी भाभी को बंधक बना लिया और गहने लूट लिए। मीना देवी नामक महिला के गले पर चाकू रखकर बदमाशों ने मंगलसूत्र कान की बाली अंगूठी और कंगन छीन लिए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सिकरीगंज क्षेत्र के कुवरपार गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि जयनरायन मौर्य के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने उनकी भाभी के गले पर चाकू रख बंधक बना गहने लूट लिए। शोर मचाने पर फरार हो गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
घटना रात करीब 10 बजे की है। प्रधान प्रतिनिधि का परिवार घर पर मौजूद था। इसी दौरान छोटे भाई की पत्नी मीना देवी शौचालय से लौटकर हाथ धोने के लिए बाहर निकलीं। तभी अचानक तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे।
एक ने उनका मुंह दबाया, दूसरे ने गले पर चाकू सटाया और तीसरे ने मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी और कंगन छीन लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मीना देवी के शोर मचाने पर परिवारजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले थे।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में SSP कार्यालय पर धरने पर बैठे भाजपा और व्यापारी नेता, हंगामे के बीच पहुंचे एसपी सिटी
ग्रामीणों ने आसपास तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।थाना प्रभारी सिकरीगंज सुभाष चन्द्र ने बताया कि तहरीर दुघरा चौकी में दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।