Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में SSP कार्यालय पर धरने पर बैठे भाजपा और व्यापारी नेता, हंगामे के बीच पहुंचे एसपी सिटी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:08 PM (IST)

    गोरखपुर में कोतवाली थाना पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया व्यापारी नेताओं और पार्षदों के साथ पुलिस कार्यालय पर धरने पर बैठ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। चौरसिया ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से उनकी दुकान गिरा दी गई और लूटपाट की गई। पुलिस ने कार्रवाई में टालमटोल की जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    पुलिस कार्यालय पर व्यापारी नेताओं के साथ धरने पर बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरंजीव चौरसिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोतवाली थाना पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता चिरंजीव चौरसिया शनिवार को व्यापारी नेताओं और पार्षदों के साथ पुलिस कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।

    इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने नेताओं को शांत करने की कोशिश की और बातचीत के लिए अपने साथ अंदर ले गए।

    भाजपा नेताओं का कहना है कि अधिकारियों ने शनिवार सुबह 10 बजे मिलने का समय दिया था। वे लोग समय से कार्यालय पहुंचे, फिर भी कोई अधिकारी मौजूद नहीं मिला। इससे नाराज होकर भाजपा व्यापारी नेता और पार्षद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना दे रहे भाजपा नेता चिरंजीव चौरसिया ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात उनकी दुकान कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से गिरा दी गई। वह किराए के मकान में दुकान चलाते थे। दुकान गिराए जाने के दौरान न केवल नुकसान पहुंचाया गया बल्कि उनके अनुसार इसमें लूटपाट और डकैती जैसे हालात बने।

    यह भी पढ़ें- UP के इस जिले में चोर हांक कर ले जा रहे थे भैंस, ग्रामीणों के रोकने पर भागे

    दो दिन से पुलिस अधिकारियों से दोषियों पर डकैती या लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, लेकिन पुलिस लगातार टालमटोल कर रही है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।