Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में तड़तड़ाई पुलिस की गोलियां, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:04 AM (IST)

    गोरखपुर के बेलघाट इलाके में पुलिस और पशु तस्कर इमरान अली के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अली घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से हथियार और बाइक बरामद की है। रामपुर निवासी इमरान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस को उसकी तलाश गोरखपुर न्यूज़ में काफी समय से थी।

    Hero Image
    रामपुर के रहने वाले इमरान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेलघाट क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामी पशु तस्कर इमरान अली गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किए। रामपुर के रहने वाले इमरान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। गोली उसके बाएं पैर में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बेलघाट- शंकरपुर मार्ग पर शनिवार की रात बेलघाट पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी बीच इमरान के आने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार इमरान ने फायरिंग कर दी।

    अली को रोकने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में उसके बांए पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। बेलघाट थाने में नवंबर 2024 में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इमरान अली रामपुर जिले के अजीमनगर, खिजरपुर का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- महुआचाफी कांड: एक लाख के इनामी तस्कर मन्नू शाह ने किया सरेंडर, दो सिपाही लाइन हाजिर

    उसके विरुद्ध अब तक 12 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, गैंग्स्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।