Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में 'No Helmet No Petrol' का निर्देश बेअसर, बिना हेलमेट हर जगह मिल रहा पेट्रोल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:24 AM (IST)

    गोरखपुर में नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का पालन होता नहीं दिख रहा। शहर के कई पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट लगाए लोगों को पेट्रोल दिया जा रहा है। कुछ जगहों पर कर्मचारियों ने हेलमेट न होने पर पेट्रोल देने से मना किया तो लोगों ने हेलमेट का जुगाड़ कर पेट्रोल भरवाया। ग्रामीण इलाकों में भी इस नियम का कोई असर नहीं दिख रहा है।

    Hero Image
    बेतियाहाता स्थित पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल आदेश की धज्जियां उड़ाते कर्मचारी। बिना हेलमेट के पेट्रोल लेता युवा।-जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मंगलवार को दोपहर के 2:15 बजे हैं। हम बेतियाहाता में भारत पेट्रोलियम के पंप पर पहुंचे। यहां बिना हेलमेट लगाए युवक बाइक से आए और आराम से पेट्रोल भराकर चले गए। न तो किसी कर्मचारी ने उन्हें टोका और न ही उन्होंने हेलमेट लगाने पर ध्यान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 2:25 बजे हम रुस्तमपुर ढाले के पास इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां बाइक सवार दो युवक आए। कर्मचारी ने उन्हें बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल देने से इन्कार कर दिया। युवकों ने बाइक की टंकी खोलकर देखी तो तेल नहीं था।

    उन्होंने बगल में खड़े एक युवक से अनुरोध किया कि दो मिनट के लिए हेलमेट दे दें। युवक ने भी बिना पूछे हेलमेट दे दिया। जिस कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया था, हेलमेट लेकर युवक उसकी तरफ बढ़ा तो उसने इशारा कर सीसी कैमरा होने का हवाला दिया और दूसरी तरफ से आने को कहा।

    दूसरे का हेलमेट लगाकर युवक बाइक पर बैठा और दूसरी तरफ से जाकर पेट्रोल भराया। उसने वहीं पर खड़े युवक को हेलमेट वापस किया और फिर बिना हेलमेट लगाए बाइक से निकल गया।

    बड़हलगंज के चंद पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट लगाए बाइक में पेट्रोल डलवाते लोग। जागरण


    दो जगहों पर नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान की हकीकत सामने आयी तो हम देवरिया बाइपास पर इंडियन आयल के कार्यालय भवन के बगल में खुले इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां बिना हेलमेट लगाए आने वाले बाइक सवारों को पेट्रोल दिया जाता रहा। कोई रोक-टोक नहीं दिखी। आगे बढ़ने पर तारामंडल के पास भारत पेट्रोलियम के पंप पर बिना हेलमेट लगाए लोग आते रहे और आराम से बाइक में पेट्रोल भराकर जाते रहे।

    यह सिर्फ महानगर की स्थिति नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है। कैंपियरगंज क्षेत्र के कैंपियरगंज, पीपीगंज, जंगल कौड़िया, मछलीगांव स्थित सभी पेट्रोल पंपों पर अभियान का कोई असर नहीं है। बाइक में तेल डालने वाले कर्मचारियों का कहना है कि मालिक ने कोई निर्देश नहीं दिया है।

    सहजनवां में बिना हेलमेट लगाए स्कूटी में पेट्रोल भराकर निकलती युवतियां।-जागरण


    गोला संवाददाता के अनुसार हेलमेट को लेकर चले अभियान की जानकारी किसी को नहीं है। पंप मालिकों ने भी कहीं जागरूकता वाला बैनर नहीं लगाया है। जो जिस तरह आ रहा है, बाइक या स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर जा रहा है।

    सहजनवां संवाददाता के अनुसार पूरे क्षेत्र में कहीं अभियान का असर नहीं है। जो लोग रेगुलर हेलमेट लगाते हैं वही हेलमेट लगाकर आ रहे हैं, बाकी जो कभी नहीं लगाते वह बिना हेलमेट लगाए आ रहे और तेल भराकर जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर में दो पहिया वाहनों से 82 मार्ग दुर्घटनाएं, हताहतों की संख्या भी सर्वाधिक

    बांसगांव संवाददाता के अनुसार गगहा क्षेत्र के ढरसी में साकेत फिलिंग स्टेशन पर नो हेलमेट- नो पेट्रोल के नियम का पालन होते मिला। हालांकि क्षेत्र के ज्यादातर पंपों पर हेलमेट रख दिया गया है। जो बिना हेलमेट आ रहे हैं, उन्हें हेलमेट पहनकर तेल लेने को कहा जा रहा है। तेल लेने के बाद बाइक सवार हेलमेट वापस रखकर चले जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner