गोरखपुर में चाय का बकाया पैसा मांगने पर विवाद, बीच-बचाव में गए पिता की पिटाई से मौत का आरोप
गोरखपुर के पिपराइच में चाय की दुकान पर बकाया पैसे को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे खेताहू साहनी की मृत्यु हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, पिपराइच। मंगलवार की शाम चार बजे बेटे की चाय के दुकान पर बकाया पैसा मांगने को लेकर हुए विवाद के दौरान बीच बचाव में पहुंचे बुजुर्ग पिता खेताहू साहनी (62वर्ष) की बुधवार की सुबह चार बजे मृत्यु हो गई।
स्वजनों में हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम सभा पिपरही निवासी मृतक खेताहू साहनी के बेटे बिरजू गांव से सटे चिलबिलवां के अगाही टोला पर चाय की दुकान है। कल मंगलवार की शाम चार बजे उनौला खुर्द (पिपरही) निवासी संदीप राजभर, प्रदीप राजभर व गोलू चौहान चाय पीने के दौरान पैसा मांगने पर उनके बेटे बिरजू साहनी से विवाद कर लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे तीनों स्वभाव के मनबढ़ व नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं। चाय का पैसा जब बिरजू मांगें तो नहीं दिया और उल्टे लात मुक्का तथा बेल्ट से पिटाई कर घायल कर दिया। गाली गलौज व जान-माल की धमकी देकर वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: तेज हुई निगरानी, शासन तक पहुंची डूब क्षेत्र में हो रही मनमानी; आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई
मंगलवार की शाम 5.30बजे बेटा बिरजू दुकान बंद कर अपने घर आ गया। खोजते हुए तीनों घर पहुंच गये और पुनः ललकारने लगे और गालियां देने लगे। शोर सुनकर पिता खेताहू साहनी ने उन्हें भगाने की कोशिश की तो मनबढ़ों ने पीट दिया। जिसमें वह गिर गये।
घटना के बाद खेताहू साहनी ने मंगलवार की देर शाम पिपराइच थाने में तहरीर दी और प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गये। स्वजनों ने बताया कि वे हार्ट के पहले से मरीज थे। बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह व थानेदार पुरूषोत्तम आनन्द सिंह ने पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस दो -तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।