Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: तेज हुई निगरानी, शासन तक पहुंची डूब क्षेत्र में हो रही मनमानी; आज हो सकती है बड़ी कार्रवाई

    गोरखपुर में जिला प्रशासन और जीडीए आज से बांध किनारे डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। डीएम दीपक मीणा ने जीडीए को निर्माण चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पहले रजिस्ट्री पर रोक के बावजूद अवैध निर्माण जारी है। जीडीए सचिव के अनुसार बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण ध्वस्त होंगे।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:58 AM (IST)
    Hero Image
    बांध किनारे नदी क्षेत्र के 24 गांवों की भूमि की खरीद-बिक्री पर प्रशासन पहले लगा चुका है राेक।-इनटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिला प्रशासन की ओर से भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक के बाद भी बांध किनारे डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण पर बुधवार से प्रशासन और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम बड़ी कार्रवाई कर सकती है। डूब क्षेत्र में जान-माल की परवाह किए बिना तेजी से हो रहे अवैध निर्माण का मामला शासन में पहुंचने के बाद प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम दीपक मीणा ने जीडीए को ऐसे निर्माण चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने डूब क्षेत्र में सर्वे कर कुछ अवैध निर्माण चिन्हित भी किए हैं।

    पूर्व डीएम कृष्णा करूणेश ने छह माह पूर्व ही जिला प्रशासन ने मलौनी और हार्वर्ट बांध किनारे के 24 गांव की भूमि की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। साथ ही यह अनिवार्य कर दिया था कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण और ग्रामीण क्षेत्र हाेने की दशा में जिला पंचायत या नगर पंचायत से एनओसी के बिना किसी भी तरह का निर्माण नहीं कराया जा सकता।

    डूब क्षेत्र होने की वजह से जीडीए इन क्षेत्रों में मानचित्र नहीं स्वीकृत करता है। बावजूद इसके प्राधिकरण सीमा में आने वाले डूब क्षेत्र में कहीं पेट्रोल पंप बना लिया गया तो कहीं क्लीनिक, मकान, दुकान व अन्य व्यावसायिक निर्माण।

    जीडीए के सचिव पुष्पराज सिंह का कहना है कि बुधवार से अभियान शुरू होगा। अवैध निर्माण के संबंध में पहले भी नोटिस दिया जा चुका है। अब बिना मानचित्र या ले आउट स्वीकृत कराए हुए निर्माण को प्राधिकरण ध्वस्त कराएगा।

    मलौनी बांध किनारे के प्रभावित गांव

    मंझरिया विस्टौल, अजवनिया (आशिक),चकरा सोयम, चकरा दोयम, खिरवनिया, सेमरा देवी प्रसाद (आंशिक), झरवा (आंशिक), महेवा मु. (आंशिक), कठवतिया उर्फ कठोर (आंशिक), लहसड़ी (आंशिक), सेन्दुली-वेन्दुली (आंशिक), बड़गो (आंशिक), चकरा अव्वल, महेवा एतमाली

    यह भी पढ़ें- 'गैंगस्टर ही नहीं, अब धारा 107 में भी अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी...', DGP ने दिया आदेश

    हार्वर्ट बांध किनारे के प्रभावित गांव-

    डोमिनगढ़, नरसिंहपुर ए., मुंडेरी चक, हनुमान चक, बसंतपुर खास, हांसूपुर मु., चकरा अव्व्ल, हांसूपुर ए., मुंडेरी चक

    डूब क्षेत्र में कुछ अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही हैं। इनकी जांच कराई जा रही है। जीडीए की सीमा में ये क्षेत्र हैं इसलिए जांच कर अवैध निर्माण पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्राधिकरण की टीम अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।- दीपक मीणा, डीएम